वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल लांच किया गया है,ताकि किसान अपनी फसल के खराबे की सही और स्टीक जानकारी स्वयं दर्ज कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार को सूचना मिली है कि कई बार किसान जानकारी के अभाव में सीएससी सैंटरों पर अपनी जमीन पर बोई गई फसल का खराबा दर्ज कराने जाते हैं,तो काफी किसानों की जमीन अन्य किसी व्यक्ति द्वारा या तो अपने मोबाइल फोन या फिर किसी सीएससी सेंटर से अपने नाम दर्ज करवाकर अपना खाता नंबर और मोबाइल नंबर का इंद्राज होना पाया जाता है,ऐसे में अगर किसी किसान के साथ पोर्टल पर इस तरह की धोखाधड़ी संबंधी समस्या है तो वे ऐसी समस्याओं के निवारण के लिए संबंधित एसडीएम और तहसीलदार कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज कराएं,ताकि उनकी शिकायत का निवारण किया जा सके।