वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर : सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा आमजन की शिकायतें, मांगें व सुझाव लेने के लिए सीधे लोगों के बीच जाने की सराहनीय पहल शुरू की गई है,जिसके चलते जन संवाद कार्यक्रम जन-जन की आवाज बन चुका है और यह जनसेवा की अहम कड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार गरीब कल्याण के अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही है।
सांसद डा. अरविंद शर्मा गुरुवार को झज्जर विधानसभा क्षेत्र के पांच गांवों में ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए उनकी शिकायतें व समस्याएं सुन रहे थे। इस दौरान सांसद सामुदायिक केंद्र खातीवास,अंबेडकर भवन छुछकवास, मोरनी चौपाल बिरोहड़,परशुराम मंदिर गांव बहु और पटवार भवन साल्हावास में ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए।
उन्होंने नागरिकों की परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही शिकायतों व समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस बीच जनसंवाद कार्यक्र्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने पगड़ी व फूल मालाओं से सांसद डा. अरविंद शर्मा का स्वागत किया।
सांसद ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है,जिसके माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का समाधान गांवों में ही होता है। जिस क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित होता है, उसमें स्थानीय लोग तो शामिल होते ही हैं बल्कि आस-पास के गांवों व शहरों के लोग भी अपनी बात रखने के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि गांव खातीवास में जलभराव संबंधी समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा,वहीं गांव छुछकवास में बाईपास के निर्माण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
देश और प्रदेश में विकास का आधार बन रही सड़क तंत्र की मजबूती
डा. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आधारभूत ढांचागत विकास सुदृढ़ हुआ है। रेल-सडक़ तंत्र की मजबूती पूरे देश में विकास का आधार बन रही है। उन्होंने कहा कि देश में स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, कृषि, सडक़, बिजली, पानी, किसान कल्याण, रक्षा क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण सहित अन्य क्षेत्रों में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों की केंद्र सरकार की नीतियों व योजनाओं में पूरी आस्था है। उन्होंने महिला आरक्षण बिल के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिल महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार की ओर से उठाया गया बड़ा कदम है।
परिवार पहचान पत्र से पात्र लाभार्थियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
सांसद डा. अरविंद शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार ने नागरिकों को पारदर्शी शासन मुहैया करवाया है और पात्र व्यक्तियों को सभी सुविधाएं देने के लिए परिवार पहचान पत्र जैसी अनूठी योजना शुरू की है। इस एक दस्तावेज से सभी नागरिकों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन तरीके से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से पहुंच रहा है। आयुष्मान भारत चिरायु स्कीम के तहत 1.80 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों के निशुल्क तथा 3 लाख रुपए तक की आय वाले परिवारों से 1500 रुपए प्रति परिवार प्रति वर्ष प्रीमियम आधार पर स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष कप्तान सिंह बिरधाना,भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादयान,पूर्व मंत्री कांता देवी,भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डा राकेश कुमार,लोकसभा संयोजक आनंद सागर,जिला पार्षद वीरभान,पूर्व चेयरमैन मनीष नंबरदार दुजाना,मंडल अध्यक्ष केशव सिंहल,दिनेश गोयल,अनिल शर्मा मातनहेल,सुभाष शर्मा बेरी, सरपंच सुशीला देवी,सरपंच महाबीर ङ्क्षसह,सुरेश जिंदल,सतबीर सिंह एडवोकेट,समाजसेवी रमेश कुमार,बलजीत ङ्क्षसह खेड़ी के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम विशाल कुमार,एचसीएस अधिकारी अंकित कुमार,पंचायतीराज राज के कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा,बीडीपीओ राजाराम,जिला समाज कल्याण अधिकारी बीरेंद्र ङ्क्षसह,डीईओ राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।