गिरोह मे शामिल रहा आरोपी गिरफ्तार
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रोहतक।
रोहतक पुलिस की टीम ने शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने के नाम पर हुई 30 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना साईबर निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि शिमली निवासी कृष्ण की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जाँच में सामने आया कि दिनांक 14.04.2024 को कृष्ण के पास व्हाटसअप पर शेयर मार्केट मे रुपये इन्वेस्ट करने का संदेश प्राप्त हुआ। जिसके बाद कृष्ण को एफ21- स्टॉक बिजने स्कूल नाम के व्हाटसअप ग्रुप मे जोड दिया। कृष्ण को शेयर मार्केट मे इन्वेस्ट करने के बारे मे बार-2 बोला गया। उन्होने कृष्ण के पास एस्कॉर्ट सिक्योरिटी के नाम से लिंक भेज कर पंजीकरण करवाया। ग्रुप के माध्यम से कृष्ण को कौन से शेयर खरीदना औऱ बेचना है। कृष्ण से शेयर खरीदने के नाम पर रुपये मंगवाये। कृष्ण ने उनके कहने पर अलग-2 ट्रांजैक्शन मे कुल 30,13,000/- रुपये ट्रांसफर कर दिये। कृष्ण ने अपने रुपये निकालने का प्रयास किया तो कृष्ण को सात लाख रुपये और जमा कराने बारे कहा गया। कृष्ण के साथ फर्जी ऐप, कागजात व फर्जी बेबसाइट से कुल 30,13,000/- हजार रुपये की धोखाधडी हुई है।
मामले की जांच निरीक्षक बिजेन्द्र द्वारा अमल में लाई गई। दौरान जांच दिनांक 11.01.2026 को आरोपी मोतीराम पुत्र धन्नाराम निवासी सिकर को गिरफ्तार किया गया है।

