फार्मर आईडी से ही मिलेगा किसानों को अनुदान योजनाओं का लाभ :डीसी*

फार्मर आईडी से ही मिलेगा किसानों को अनुदान योजनाओं का लाभ :डीसी*

एग्री स्टैक योजना के अंतर्गत गावों में आयोजित किए जा रहे कैम्प

प्रत्येक किसान फार्मर आईडी बनवाएं

गांव सिलानी में एग्री स्टैक फॉर्मर आईडी को लेकर कैम्प आयोजित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने कहा कि एग्री स्टैक सरकार द्वारा विकसित एक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो कृषि क्षेत्र के लिए एकीकृत डेटाबेस एवं सेवाओं का समूह है। इसके माध्यम से किसान की पहचान, भूमि रिकॉर्ड एवं अन्य महत्वपूर्ण आंकड़ों को डिजिटल रूप से जोड़ा जाता है। इससे किसानों को सटीक जानकारी प्राप्त होती है तथा सरकारी संस्थाओं को किसानों तक पारदर्शी एवं समयबद्ध सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलती है। उन्होंने कहा कि जिला के गांवों में संबंधित विभागों की टीम फार्मर आईडी जनरेट कार्य में लगी हुई है, प्रत्येक किसान यह आईडी जरूर से जरुर बनवाए। उन्होंने जिलाभर के किसानों से एग्री स्टैक आईडी बनवाने का आह्वान किया।डीसी ने कहा कि फार्मर आईडी से किसानों को कृषि अनुदान आधारित योजनाओं का लाभ मिलेगा। पीएम किसान सम्मान निधि भी फार्मर आईडी से ही मिलेगी।दूसरी ओर मंगलवार को निकटवर्ती गांव सिलानी में किसानों की एग्री स्टैक आईडी बनाने के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया।कृषि विभाग के एसएमएस डॉ रमेश लांबा ने बताया कि इन कैम्पों का उद्देश्य किसानों को एग्री स्टैक से जोडक़र उन्हें सरकारी योजनाओं, कृषि सेवाओं एवं बाजार संबंधी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है।वहीं सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला ने किसानों को एग्री स्टैक के उद्देश्य, लाभ एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा किसानों की मौके पर ही एग्री स्टैक आईडी बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करवाई। उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति के नाम कृषि आधारित भूमि है केवल उसी किसान की आईडी बनेगी। इस अवसर पर कृषि सुपरवाइजर सहित अन्य ग्रामीण व संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply