
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
कालियावास ।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में मेरा युवा भारत झज्जर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं शहीद भगत सिंह युवा क्लब द्वारा गांव कालियावास में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब प्रधान दीपक बूरा ने किया।इस अवसर पर ग्रामीण युवाओं को वॉलीबॉल व वॉलीबॉल नेट वितरित किए गए तथा वॉलीबॉल ग्राउंड तैयार कर खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर प्रदान करना तथा उनमें खेल संस्कृति, खेल कौशल, उत्साह और प्रतिस्पर्धी भावना को विकसित करना रहा।क्लब के कोषाध्यक्ष राहुल बूरा ने युवाओं को खेलों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए नशे से दूर रहने और खेलों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारने का आह्वान किया। वहीं क्लब की खेल सचिव एवं नेशनल वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रियंका ने युवा खिलाड़ियों को वॉलीबॉल मैदान के नियमों व खेल की तकनीकी जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्य एवं गांव के अनेक युवा उपस्थित रहे। इस मौके पर जतिन बूरा, सिद्धार्थ, पूर्व सरपंच विद्या देवी, नवीन, कार्तिक, प्रियंका, रमन, वर्षा, शोभा, सीमा, दीपिका सहित अन्य युवाओं ने भाग लिया।

