वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन (00421) हरियाणा की राज्य कार्यकारिणी की एक जरुरी बैठक राज्य प्रधान रानी गहलोत की अध्यक्षता में 11 फ़रवरी 2023 को सर्व कर्मचारी संघ भवन रोहतक में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता राज्य प्रधान रानी गहलावत ने की और मंच संचालन महासचिव हरिनिवास ने किया मीटिंग में मुख्य रूप से राज्य कमेटी के सदस्यों के साथ साथ सभी ज़िलों के प्रधान ,सचिव और सक्रिय साथियों ने अपने विचार रखे ।राज्य प्रधान रानी गहलोत और महासचिव हरिनिवास ने प्रेस को संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर एसोसिएशन के सभी कर्मचारी 19 फ़रवरी को सीएम घेराव में बढ़चढ़कर भाग लेंगे ।इस के साथ – साथ सरकार और अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर की जा रही अनदेखी को लेकर 13 मार्च से जिलावार अप्रैल तक सीएमओ को स्वास्थ्य मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपे जाएँगे जब तक मांगें नही मानी जाती संघर्ष जारी रहेगा।
1.स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की योजना शाखा द्वारा एम. पी. एच डब्ल्यू.के पदों में न्यू नॉर्म्स के अनुसार जिला वाइज पदों में की गई कटौती को तुरंत प्रभाव से रद्द करते हुए आबादी के अनुसार नए पद सृजित किये जाएं।
2.एन.एच.एम के तहत कार्यरत बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी (महिलाओं)को सातवें वेतन आयोग का लाभ नियमित कर्मचारियों के मूल वेतनमान FPL -6(4200ग्रेड पे)की तर्ज पर 02 जनवरी से लागू किया जाए व अन्य भत्ते जैसे कि वर्दी भत्ता, एफ.टी.ए . व एम.सी.एच. अलाउंस शीघ्र लागू किया जाए।
3.वित्त विभाग हरियाणा सरकार द्वारा दिनाँक 02 जनवरी को एम.पी.एच.डब्ल्यू कैडर के कर्मचारियों का ग्रडे पे रिवाइज्ड किया गया था उसको 01 जनवरी से नोशनल बेसिक मानते हुए लागू किया जाए ।
4.एम.पी.एच.डब्ल्यू (महिला) कर्मचारियों की डिलीवरी हट पर लगने वाली ड्यूटी का पत्र रद्द किया जाय।
5. पदनाम बदला जाय
6. मेवात व पलवल जिलों में कार्यरत एम.पी.एच.डब्ल्यू कैडर के कर्मचारियों के तबादलों पर लगे बैन को हटाया जाए व कैडर के सभी कर्मचारियों को डॉक्टर्स की तर्ज पर विशेष भत्ता दिया जाए राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों, सभी जिला प्रधान ओर सचिव समेत अन्य वरिष्ठ साथियों ने मीटिंग में अपने विचर रखे मीटिंग में मुख्य रूप से
राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश चौहान,सुरेश उचाना,हिसार जिला प्रधान अनिल गोयत,मंदीप राठी,अनिल यादव ,प्रताप सहरावत ,रोहतक जिला प्रधान कुलताज मलिक,पानीपत से अनिल मलिक,सुरेश कटारिया,कैथल से जोगेंद्र,सुमित ,सुनील गिल,महेंद्रगढ़ से रणसिंह मालडा, दादरी से सन्नी,जितेंद्र सांगवान,सोनीपत से जिला महासचिव कुलदीप बेदी,बबिता देवी,दिनेश सोनीपत, झज्जर से अशोक कुमार,सुरेन्द्र,आदि साथियो ने भाग लिया।