वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 15 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में सूचना, लोकसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन पार्टी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए गांव-गांव जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को विभागीय भजन मण्डली द्वारा गांव मदाना खुर्द में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग के महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल व डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में विभागीय स्तर पर जिला में प्रचार अभियान के तहत लोगों को सरकार की जनहितकारी नीतियों से अवगत कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग के कलाकार हरियाणवी कला एवं लोक संस्कृति को जीवित रखते हुए आमजन को लोक गीतों व भजनों के माध्यम से सीधे तौर पर सरकार की योजनाओं व नीतियों से जोड़ रहे हैं।
डीआईपीआरओ ने बताया कि प्रचार-प्रसार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं से रूबरू करवाना है ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के भजन पार्टी लीडर मैनपाल, सदस्य जितेंद्र, अमन, रामकिशन, रामनिवास व कमल सिंह गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी नीतियों व योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। प्रचार अभियान के माध्यम से हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी क्षेत्रीय गायन शैली के जरिए ग्रामीणों तक पहुंच रही है।
भजन पार्टी कलाकारों द्वारा ग्रामीणों को चिरायु कार्ड, जल संरक्षण, बीमारी से बचाव, जल शक्ति अभियान सहित हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, अंत्योदय सरल पोर्टल, परिवार पहचान पत्र, जल शक्ति अभियान, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सीएम विंडो, ई-रजिस्ट्रेशन, जमाबंदी-इंतकाल, कॉमन सर्विस सेंटर आदि के बारे में सरल भाषा में जागरूक एवं रूबरू कराया जा रहा है।