6 उद्घोषित अपराधियो की अचल सम्पतियो को किया गया कुर्क

6 उद्घोषित अपराधियो की अचल सम्पतियो को किया गया कुर्क

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि रोहतक पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड के लिए हर कडे कदम उठाए जा रहे है। अवैध धंधो, चोरी, धोखाधडी आदि की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपी जो लम्बे समय से फरार चल रहे है तथा अदालत द्वारा जिन्हें उद्घोषित अपराधी घोषित किया हुआ है उनकी अचल सम्पति को कुर्क करने की कार्यवाही शुरु की गई है। रोहतक पुलिस द्वारा 6 उद्घोषित अपराधी संजय पुत्र राम किशन निवासी सांपला, चन्द्रप्रकाश पुत्र औमप्रकाश, प्रवीण पुत्र विजय, भव्य पुत्र चन्द्रप्रकाश निवासीगण बेरी रोड सांपला, बिजेन्द्र पुत्र हरिसिंह निवासी ईस्माईला-9बी व राजेश पुत्र भुप निवासी समचाना की अचल सम्पति को नियमानुसार कुर्क करवाया गया है। उद्घोषित अपराधी बिजेन्द्र सन् 2003, संजय सन् 2004, चन्द्रप्रकाश, प्रवीण व भव्य सन् 2007 और राजेश सन् 2008 में थाना सांपला में दर्ज अलग-2 मामलों में शामिल रहे है जो लगातार फरार चल रहे है। जिन्हे अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया है। कानून अनुसार प्रक्रिया करते हुए उक्त अपराधियों की अचल सम्पति को कुर्क किया गया है। रोहतक पुलिस द्वारा अन्य उद्घोषित अपराधियों की सूची बनाकर उनकी सम्पति का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उनकी भी सम्पति को जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply