वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। खट्टर सरकार द्वारा प्रस्तुत किया गया बजट किसान, मजदूर, कर्मचारी ,छोटा व्यापारी, ग्रामीण, शहरी ,गरीब, मध्यमवर्ग , युवा और ग्रहणी विरोधी बजट है। बजट में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों के छलावे से किसी भी वर्ग का धरातल पर भला होने वाला नहीं है। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुनने के उपरांत कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कही। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि मौजूदा खट्टर सरकार ने बजट को केवल भाषणबाजी बनाकर रख दिया क्योंकि जो बजट में बोला जाता है उसको कभी धरातल पर नहीं उतारा जाता। सरकार बजट को सिर्फ औपचारिकता समझती है। खट्टर सरकार बजट में घोषित किए वादों को पूरा करने में कभी गंभीरता नहीं दिखाती। सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट को जनविरोधी करार देते हुए विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि खट्टर सरकार ने आसौदा तक मेट्रो का विस्तार करने की बात कही है वह नाकाफी है। मुख्यमंत्री को बजट में रोहतक तक मेट्रो का विस्तार करने की घोषणा करनी चाहिए थी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर कांग्रेस की हुड्डा सरकार होती तो आज रोहतक तक मेट्रो चल रही होती और रोजाना लाखों लोग मेट्रो परिवहन सेवा का लाभ उठा रहे होते। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि यह बजट आंकड़ों का बजट है, जिसमें सिर्फ छलावा ही छलावा है। धरातल पर इस बजट से किसान, व्यापारी, छोटे दुकानदार, युवा, श्रमिक सहित किसी भी वर्ग को लाभ नहीं मिलेगा। बहादुरगढ़ में एलिवेटिड रेलवे लाइन बनाने की घोषणा पर विधायक राजेंद्र जून ने कहा कि यह तो भविष्य में पता चलेगा कि एलिवेटिड रेलवे लाइन बनती है या नहीं क्योंकि खट्टर सरकार सिर्फ घोषणाओं की सरकार है। विधायक ने कहा कि खट्टर सरकार के कार्यकाल में बहादुरगढ़ हल्का विकास कार्यों व सुविधाओं में बहुत पिछड़ गया है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने दिल्ली रोहतक रोड स्थित कार्यालय पर जन समस्याएं सुनी और समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को फोन करके सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने के निर्देश दिए।