वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की 62 वी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह पर मुख्यअथिति के रूप में मनीष ग्रोवर पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनीता खत्री उपनिदेशक स्पोर्ट्स रोहतक छात्राओ को पारितोषिक वितरण के लिए पहुँचे।महाविद्यालय प्राचार्या सविता परुथी ने अतिथियों का कॉलेज कॉउन्सिल मेंबर व कार्यक्रम संयोजक बसंत कुमार के साथ मिलकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि ने छात्राओ को मोबाइल फोन छोड़कर हर रोज दो घंटे खेलने की सलाह दीऔर बताया कि स्वास्थ्य के लिए खेलना बेहद जरूरी है।आज के परिणाम इस प्रकार रहे।ट्रिपल जम्प में प्रीति प्रथम सीमा द्वितीय उषा तृतिय 100 मीटर हर्डल में नैंसी प्रथम उषा द्वितीय प्रीति तृतीय 800 मीटर में सीमा प्रथम हर्षिता द्वितीय मानसी तृतिय शॉटपुट में उषा प्रथम सुजाता द्वितीय पूजा तृतिय जविलिन थ्रो में सुजाता प्रथम उषा द्वितीय मानसी तृतिय डिस्कस थ्रो में मानसी प्रथम 100 मीटर प्रीति प्रथम रवीना द्वितीय तनुजा तृतिय मटकी रेस में सीमा प्रथम अंजली द्वितीय दीक्षा तृतिय स्लो साईकल में मानसी प्रथम समीक्षा द्वितीय प्रीति त्रितय हाई जम्प में नैंसी प्रथम ऊषा द्वितीय प्रीति तृतिय ऊषा और नैंसी को सँयुक्त रूप से बेस्ट एथलीट के खिताब से नवाजा गया।म्यूजिकल चेयर रेस में सुमन प्रथम राजेश द्वितीय माधुरी तृतिय ।बच्चो की रेस में नीलाक्ष प्रथम वेदांश द्वितीय जानवी तृतिय ।सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।सभी का वोट ऑफ थैंक्स बसंत कुमार द्वारा किया गया ।मंच का संचालन मैडम किरण शर्मा नीति अहलावत डॉ सुमन व नीरज ने किया।