वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु के निवास पर पहुंचे। यहां कैप्टन अभिमन्यु और उनके समर्थकों ने फूल मालाओें और बुक्के भेंट करके उनका स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने यहां मौजूद सभी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। भूपेंद्र यादव ने कहा कि कैप्टन अभिमन्यु के पिता जी चौधरी मित्रसेन ने इस स्थान को सामान्य घर न बनाकर एक सुंदर देव स्थान जैसा रूप दिया है। उन्होंनें कहा कि इस घर में यज्ञशाला, दीवारों पर महापुरुषों के चित्र और हरियाणवी संस्कृति का अनुपम मेल देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि वे देश के गुरुकुलों में जहां भी जाते हैं बड़े आदर के साथ चौधरी मित्रसेन का नाम लिया जाता है। चौधरी मित्रसेन ने आर्य समाज एवं गुरुकुलों के लिए जो किया वह हमेशा याद रखा जाएगा। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कैप्टन अभिमन्यु की माता श्रीमती परमेश्वरी देवी का भी आशीर्वाद लिया। इस मौके पर कैप्टन अभिमन्यु के बड़े भाई वृतपाल सिंधु ने सभी अतिथियों का शॉल भेंट करके स्वागत किया।
भूपेंद्र यादव ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्ग दर्शन में पर्यावरण सुधार के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एनवायरमेंट फ्रैंडली लाइफ बनाने के लिए मिशन लाइफ का टारगेट हमें दिया है। मैं एक बार यूएन गया तो वहां भी बताया गया धरती से हम जो लेते हैं वो उपयोग करने के लिए लेते हैं, लेकिन जब वापस करते हैं तो कचरा वापस करते हैं। इसलिए हम सभी को पर्यावरण और धरती बचाने के लिए आगे आना चाहिए। प्लास्टिक का प्रयोग कतई न करें, नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब धरती के विनाश का कारण ये प्लास्टिक बनेगी। केंद्रीय श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बताया कि बजट में भी हमने इस बात का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने बताया कि देश में 500 वेस्ट टू वेल्थ प्रोजेक्ट लगाए जाएंगें सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, अटेली के विधायक सीताराम, पालम खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, सतरोल खाप के महामंत्री मास्टर फूल कुमार पेटवाड़, हिसार जिला परिषद के चेयरमैन सोनू सिहाग, रोहतक भाजपा युवा मोर्चा के प्रधान नवीन ढुल, झज्जर जिला परिषद के पूर्व चेयरमैन परमजीत सोलधा, रोहतक के सीनियर डिप्टी मेयर राजकमल सहगल, हिसार जिला परिषद के वाइस चेयरमैन सुरेंद्र बूरा, महिला आयोग की पूर्व चेयरमैन प्रतिभा सुमन, पूर्व मेयर रेनू डाबला, सीएम के मीडिया एडवाइजर राजकुमार कूपर, पवन तायल, मदन गोयल, पार्षद सुनील माजरा, बिजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।