वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, आपके साथ एक नई शुरुवात संस्था, आपातकालीन रक्तदान पैनल द्वारा हरियाणा कला परिषद् रोहतक मण्डल के सहयोग से मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गजेंद्र फौगाट के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एन.आर.आई. दीपक फौगाट कनाडा एवं विशिष्ट अतिथि सीएमओ अनिल बिरला व निदेशक कला परिषद संजय भसीन रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गजेन्द्र फौगाट ने की।
संस्था के अध्यक्ष जेपी गौड़ ने बताया की गजेंद्र फौगाट हरियाणा की कला एवम संस्कृति की सेवा पिछले 30 सालों से कर रहे हैं, उनके प्रयासों से नए बजट में कलाकारों को 10,000 रूपऐ मासिक पेंशन की घोषणा कर माननीय मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने हम सब कलाकारों का मान बढ़ाया है। इस पावन अवसर पर पीजीआई रक्तकोष टीम से डॉ.पूजा व रेडक्रास के सहयोग से 60 रक्तदातओं ने रक्तदान कर फौगाट को आशीर्वाद दिया। हैल्थ चैक अप टीम में फिजियोथेरेपी में डॉ.सी.एस.नागर की टीम द्वारा 30 रोगियों की एवं हौम्योपैथी डां परमजीत तोमर ने 50 रोगियों का मौके पर ईलाज किया सी.एम.ओ बिरला ने कहा मौसम परिवर्तन के कारण आमजन को अपने स्वास्थ्य के लिए जागरूक रहना चाहिए। दीपक फौगाट ने कहा जन्मोत्सव पर रक्तदान और स्वास्थ्य कैम्प की परम्परा सराहनीय कदम है संजय भसीन ने कहा के कला परिषद का उदेश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ सामाजिक सेवा कार्यो को आम जन तक पहुंचाना है। रक्तदाताओं में नवीन लाम्बा ने 12वीं बार,सुनील सैनी ने 6छठी बार एवं 2 महिलाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदाताओं को दीपक फौगाट कनाडा, सीएमओ बिरला, गजेन्द्र फौगाट, संजय भसीन, कार्यक्रम संयोजक जे.पी.गौड़ प्रशंसा पत्र एवं पूष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गजेंद्र फौगाट ने सभी डॉक्टर, समाज सेवी एवं सामाजिक संस्था का इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा मैं आगे भी निरन्तर सेवा कार्याें को बढ़ाने का भरसक प्रयास करूंगा इस अवसर पर समाज सेवी एडवोकेट अनीता बुधवार, डॉ. निर्मल गोरियान, रेडक्रास सचिव देवेन्द्र चहल, दंत रोग विशेषज्ञ डा आशुतोष कौशिक, जगत सिंह गिल, अश्वनी वशिष्ट, सरदार माईकल सिंह, महेश चुघ कलानौर, राजकुमार मोर, मिथलेश हुड्डा, डा परमजीत तोमर, सुंदर जेटली, विशाल चरन, चिंटू शर्मा ने भी विशेष योगदान दिया।