झज्जर, 19 जनवरी। केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान का झज्जर जिला में दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ। केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम के अंतिम दिन सांसद डा. अरविंद शर्मा के साथ झज्जर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
डा. संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अंत्योदय पर आधारित अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रम चलाए है। इन कार्यक्रमों का लाभ आमजन तक पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने सराहनीय कार्य किया है। झज्जर जिला में दो दिवसीय प्रवास के दौरान जनमानस, उद्योग व अन्य वर्गों के प्रतिनिधियों, खिलाडिय़ों, सामाजिक व धाॢमक संगठनों, प्रगतिशील किसानों, स्थानीय निकाय व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुुलाकात की और प्रधानमंत्री का संदेश उन तक पहुंचाया और विभिन्न कार्यक्रमों का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी कार्यक्रम के सरलीकरण से आज लाभाॢथयों के खाते में सीधा योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
सडक़ों के सुधारीकरण से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बीते दिनों कुलाना में आयोजित जन सभा के दौरान जिला की सडक़ों के विकास के लिए 100 करोड़ रुपए की घोषणा की थी। जिसके एस्टीमेट मुख्यालय तक भिजवाए जा चुके है और जल्द ही इन पर काम शुरू होगा। खिलाडिय़ों को भी जिला में जल्द ही नया एकीकृत खेल परिसर मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि विभिन्न संगठनों की ओर से जो भी मांगें मिली है सांसद डा. अरविंद शर्मा के माध्यम से उनको सरकार तक पहुंचाया जाएगा। सांसद ने भी बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पारदर्शिता बढ़ी है और अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है।
इस अवसर पर रोहतक लोकसभा के संयोजक आनंद सागर, बीजेपी के जिला अध्यक्ष विक्रम कादियान, जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान बिरधाना, पूर्व मंत्री कांता देवी, डीपी कौशिक सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।