विद्यालय डाचर की 10 वीं की छात्रा खुशी ने पाया प्रथम, रूबी रानी ने दूसरा व हिमांशु ने पाया तीसरा स्थान

विद्यालय डाचर की 10 वीं की छात्रा खुशी ने पाया प्रथम, रूबी रानी ने दूसरा व हिमांशु ने पाया तीसरा स्थान

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ निसिंग (कृष्ण प्रजापति): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डाचर का नाम हमेशा से सुर्खियों में लाने वाले विद्यार्थियों को प्रिंसिपल, स्टाफ सदस्यों एसएमसी प्रधान, सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। बोर्ड की परीक्षाओं 10 वीं व 12 वीं के टॉपर विद्यार्थियों को स्कूल में एक कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। स्कूल प्रशासन एवं स्कूल प्रबन्धक कमेटी ने जोरदार स्वागत किया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सभी उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम देखकर गदगद थे। जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसिपल गुरजोग सिंह व एसएमसी प्रधान डॉ. रोशन लाल प्रजापति ने कहा कि कक्षा 10 वीं में छात्रा खुशी ने 94 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, 90.5 प्रतिशत अंकों के साथ रूबी रानी ने दूसरा स्थान, 90 प्रतिशत अंक लेकर हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में छात्रा नैंसी ने 89 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, रितिका ने 87 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान और छात्रा साक्षी ने 87 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

छात्रों उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रिंसिपल गुरजोग सिंह ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। परीक्षा परिणामों में भी बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और प्रदेश-भर में अपने-अपने जिलों और स्कूलों का नाम रोशन किया है।एसएमसी प्रधान डॉ. रोशन लाल प्रजापति ने कहा कि बेटियां आज खेल, शिक्षा, मेडिकल आदि सभी क्षेत्रों में बेटों से कई गुणा आगे हैं।उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सोच में सुधार करना होगा क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि बेटियां बेटों से कम है परंतु बेटियों ने अपनी प्रतिभाशाली उपलब्धियों से उस सोच को हराकर अपनी जीत का परचम लहराया है। डॉ. रोशन लाल ने बेटियों को पढ़ाने व आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस मौके पर राजीव कुमार, सुधीर, रमेश, रामनिवास, योगेंद्र सिंह, अजय, दविंद्र, ऊषा, मनप्रीत और एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply