झज्जर, 7 नवंबर। नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर समस्याओं के निदान में कारगर साबित हो रहे हैं। गुरुवार को जिले में आयोजित शिविरों में नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही त्वरित व प्रभावी समाधान किया जा रहा है। सभी अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिले में गुरुवार को आयोजित हुए समाधान शिविरों में 15 नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए उनका मौके पर ही समाधान किया गया। सर्वाधिक शिकायतें स्थानीय निकाय विभाग के पास पहुंची। ईओ केके यादव ने नगर परिषद में शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि उपायुक्त प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में समाधान शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला में नगर परिषद, नगर पालिका व ब्लॉक स्तर पर आयोजित हो रहे समाधान शिविरों में त्वरित समाधान होने से खुश नागरिक प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए सरकार व जिला प्रशासन का आभार जता रहे हैं। जिले में सुबह 9 से 11 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। अगर किसी नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में व अन्य कोई समस्याएं पेश आ रही हैं तो वे समाधान शिविरों में अपनी शिकायतों का त्वरित समाधान करवा सकते हैं।