
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना शहर बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया, जिसके कब्जे से एक अवैध हथियार और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के पास हथियार रखने से संबंधित कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं पाए गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान धीरज निवासी पैतावास के तौर पर की गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपी को नियमानुसार माननीय अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया, जहां से आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

