स्वामी दयानंद और क्रिकेट स्टेडियम के ढांचागत विकास को प्रशासन सजग: डीसी

स्वामी दयानंद और क्रिकेट स्टेडियम के ढांचागत विकास को प्रशासन सजग: डीसी

  • रैडक्रास सोसायटी परिसर और नया बस स्टैंड पर चल रहे रैन बसेरों का लिया जायजा
  • डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने अधिकारियों के साथ किया खेल स्टेडियमों व रैनबसेरों का निरीक्षण, मूुलभूत सुविधाओं, साफ-सफाई और ढांचागत विकास पर दिया जोर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झज्जर शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम, रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स परिसर, रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स व बस स्टैंड पर संचालित रैन बसेरे, नया बस स्टैंड परिसर तथा राजकीय पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्रांउड का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि स्टेडियमों के ढांचागत विकास को लेकर शासन प्रशासन सजग है। उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम में आवश्यक सुधारीकरण, नवीनीकरण और सामान के साथ परिसर में जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएसआर स्कीम के अंतर्गत स्टेडियमों में डिमांड अनुरूप सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।उपायुक्त ने सर्वप्रथम रेडक्रॉस कॉम्प्लेक्स एवं वहां संचालित रैनबसेरा के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था तथा आगुंत्कों के ठहरने की सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रैनबसेरा में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और साफ-सफाई व्यवस्था नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नया बस स्टैंड परिसर में स्थापित रैन बसेरे का भी जायजा लिया। साथ ही स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लेते हुए यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों की लोकेशन की जानकारी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा करें ।डीसी ने महर्षि दयानंद खेल स्टेडियम और राजकीय पीजी कालेज के क्रि केट मैदान का निरीक्षण करते हुए खिलाडिय़ों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्टेडियमों का समुचित विकास खिलाडिय़ों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं की तैयारी का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खेल सुविधाओं के रखरखाव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्रि केट मैदान की चार दीवारी व पैबिलियन बनाने की दिशा में सजगता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेडियमों का होना जरूरी है। जिला प्रशासन खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में मौजूदा खेल परिसरों में मौजूद सुविधाओं को भी दुरस्त किया जाएगा। डीसी महर्षि दयानंद स्टेडियम में चल रही स्टेट बॉक्सिंग टीम चयन प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने पंहुचे। उन्होंने कोच हितेश देशवाल, एसीपी दिनेश कुमार सहित कोच और खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।निरीक्षण के दौरान यह अधिकारी रहे मौजूदइस अवसर पर एडीसी जगनिवास, एसडीएम झज्जर अंकित कुमार चौकसे आईएएस, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग सुमित कुमार, रोडवेज महाप्रबंधक संजीव तिहाल, डीआईपीआरओ सतीश कुमार, जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply