महिला सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम, महिलाओं ने सीखी सेल्फ डिफेंस तकनीक

महिला सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त कदम, महिलाओं ने सीखी सेल्फ डिफेंस तकनीक

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़
पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री सिंह के कुशल, दूरदर्शी एवं प्रेरणादायक नेतृत्व में झज्जर पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर निरंतर प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सेल्फ डिफेंस झज्जर टीम में तैनात मुख्य सिपाही टीना द्वारा बहादुरगढ़ सेक्टर-6 स्थित कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को आत्मरक्षा की महत्वपूर्ण तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया।इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें किसी भी आपात स्थिति में स्वयं की रक्षा करने के लिए सक्षम करना था। मुख्य सिपाही टीना ने महिलाओं को आसान और प्रभावी सेल्फ डिफेंस तकनीकों की जानकारी दी, जिसमें अचानक होने वाले हमलों से बचाव, हाथ पकड़ने पर छुड़ाने के तरीके, संतुलन बनाए रखना तथा मानसिक रूप से सतर्क रहने के उपाय शामिल रहे। उन्होंने बताया कि आत्मरक्षा केवल शारीरिक बल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, सूझबूझ और सही समय पर निर्णय लेने की क्षमता है।इस कार्यक्रम में विभिन्न आयु वर्ग की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रशिक्षण के दौरान अभ्यास कर तकनीकों को सीखा। महिलाओं ने इस पहल को बेहद उपयोगी बताया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें निडर और आत्मविश्वासी बनाते हैं।

Leave a Reply