जिला में केमिस्ट की सभी दुकानों पर सीसीटीवी लगवाने के साथ मॉनीटिरिंग जरूरी: डीसी
स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति का आधार, नशे के खिलाफ युवाओं में जागरूकता बढ़ाने पर जोर

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
झज्जर ।
डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय नार्को समन्वय (एनसीओआरडी) समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। पुलिस व अन्य अधिकारियों के साथ नशे को समाज से खत्म करने के विषय पर गंभीरता से चर्चा की करते हुए नशे की लत से समाज को दूर रखने के लिए अहम निर्देश देते हुए नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।डीसी ने कहा कि केमिस्ट की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जाए। जिन मेडिकल स्टोर संचालकों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से मेडिकल स्टोर का निरीक्षण करने की सख्त हिदायत दी है। डीसी ने कहा कि सिविल अस्पताल में नशे के आदि लोगों के लिए जरूरी दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि नशे के आदि लोगों का समय पर इलाज करते हुए उन्हें एक स्वस्थ जीवन दिया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में नशे की बुराई के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल क्लब के जरिये विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया जाए। डीसी ने कहा कि स्वस्थ समाज ही देश की प्रगति का आधार होता है व जिला प्रशासन द्वारा समाज से नशे की प्रवृति को खत्म करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

