
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक संजय पांचाल रोहतक, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय रोहतक में शिक्षित कुलपति लगाने की मांग उठने लगी है। शिक्षित कुलपति लगाने की मांग को लेकर एम.डी.यू. के छात्रों ने इनसो के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बैनर लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से तीन सवाल भी पूछे शनिवार करीब 11 बजे काफी संख्या में एम.डी. यू. के छात्र गेट न 2 पर एकत्रित हुए। उन्होंने हाथों में बैनर ले रखा था जिस पर मुख्यमंत्री से सवाल पूछ रखे थे।
क्या इस बार एम.डी.यू. को एक शिक्षिति कुलपति मिलेगा?, क्या मौजूदा कुलपति राजबीर सिंह के फर्जी दस्तावेजों व डिग्रियों की जाँच होगी?, एम.डी.यू. के माली सचिन शर्मा की मौत के लिए जिम्मेदार कुलपति के ओ.एस.डी. व अन्य आरोपियों पर कार्यवाही कब होगी?, प्रदर्शनकारी छात्रों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री व हरियाणा सरकार की तरफ से इन सवालों के जवाब दिए जाए इनसो जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह बेहद चिन्ता का विषय है कि फर्जी डिग्रियों वाले कुलपति विश्वविद्यालयों में मालिक बने बैठे है व शिक्षा के मन्दिरों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फर्जी डिग्रियों वाले अयोग्य कुलपति लगाकर मुख्यमंत्री मनोहरलाल उच्च शिक्षा में कैसे सुधार करेगें। इनसो छात्र संघ विश्वविद्यालयों को बचाने के लिए प्रतिबद्व है व इसके लिए मुहिम चलायेगें। अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आन्दोलन भी किया जायेगा।