डीसी यशपाल 16 फरवरी को गांव बसाना की चौपाल का करेंगे उद्घाटन – सुमित भ्याना

डीसी यशपाल 16 फरवरी को गांव बसाना की चौपाल का करेंगे उद्घाटन – सुमित भ्याना

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ संजय पांचाल रोहतक, उपायुक्त यशपाल 16 फरवरी को जिला के गांव बसाना में चौपाल का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए श्री रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट (आरएसडीबीएम) के चेयरमैन सुमित भ्याना ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उक्त चौपाल का जीर्णोद्धार का कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न किया गया है। उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार के कार्य पर लगभग पांच लाख रुपए की राशि खर्च की गई है सुमित भ्याना ने बताया कि उनका ट्रस्ट मुख्य रूप से बुजुर्गों के लिए कार्य कर रहा है। मकसद यही है कि वृद्धावस्था में बुजुर्गों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और वे आसानी से अपना जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने बताया कि बसाना की चौपाल में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए एलसीडी लगाई गई है। इसके अलावा इसमें एक छोटी लाइब्रेरी भी बनाई गई है ताकि पढऩे के शौकीन लोग अपने अध्ययन को जारी रख सकें।

सुमित भ्याना ने बताया कि चौपाल के दोनों कवर्ड एरिया वातानुकूलित है और ओपन हाल में सेफ्टी ग्रिल लगाई गई है। मिनी लाइब्रेरी के अलावा केबल कनेक्शन के साथ टेलीविजन व प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाया गया है। इसके अलावा चौपाल में रीडिंग टेबल्स, इंडोर गेम जैसे कार्ड, चेस, कैरम बोर्ड, लगभग दो दर्जन लोगों के लिए राउंड टेबल, वाटर कूलर व शू रैक आदि की सुविधा चौपाल में प्रदान की गई है। चौपाल में बुजुर्गों के लिए ट्रस्ट द्वारा नई कुर्सियां उपलब्ध करवाई गई है और परिसर में पौधारोपण भी किया गया है। इसके अलावा चौपाल में फस्र्ट एड बॉक्स भी बनाया गया है, जिसमें सामान्य दवाइयां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त यशपाल 16 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे गांव बसाना की चौपाल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे गांव के बुजुर्गों से बातचीत भी करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इससे पहले ट्रस्ट द्वारा गांव बसाना में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय भी बनाया जा चुका है, जिसका लाभ विद्यार्थी उठा रहे हैं।

Leave a Reply