- चेयरपर्सन बोलीं- करीब साढ़े 3 करोड़ की लागत से शहर के सभी पार्कों का होगा रेनोवेशन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित मकान नंबर 1789 के सामने बने पार्क का दौरा कर वहां आने वाली महिलाओं और सेक्टरवासियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान पार्कों की मौजूदा स्थिति को लेकर लोगों ने अपनी परेशानियां चेयरपर्सन के समक्ष रखीं। महिलाओं व स्थानीय निवासियों ने बताया कि सेक्टर के पार्कों में कई तरह की समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत है।दौरे के दौरान सामने आया कि कुछ पार्कों की चारदीवारी जर्जर हालत में है, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। वहीं, ओपन जिम में लगे कई उपकरण खराब पड़े हैं, जिनका उपयोग करना संभव नहीं है। इसके अलावा पार्कों में लगाए गए शैड भी टूट-फूट का शिकार हो चुके हैं, जिससे बुजुर्गों और महिलाओं को बैठने में दिक्कत होती है। लोगों ने पार्कों की साफ-सफाई, हरियाली और सुविधाओं को बेहतर करने की मांग भी रखी।समस्याएं सुनने के बाद चेयरपर्सन सरोज राठी ने महिलाओं और सेक्टरवासियों को आश्वासन दिया कि नगर परिषद की ओर से शहर के सभी पार्कों के रेनोवेशन और सौंदर्यीकरण की योजना बनाई गई है। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से पार्कों का नवीनीकरण किया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया फिलहाल चल रही है और उम्मीद है कि एक से डेढ़ माह के भीतर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रेनोवेशन के बाद पार्कों में जरूरत के अनुसार सुविधाएं विकसित की जाएंगी, चारदीवारियों की मरम्मत, ओपन जिम उपकरणों की मरम्मत या बदलाव, शैड की मरम्मत और हरियाली बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। चेयरपर्सन ने कहा कि पार्कों को हरा-भरा और लोगों के लिए अधिक उपयोगी बनाया जाएगा।इस अवसर पर सेक्टर की महिलाओं ने फूल मालाओं के साथ चेयरपर्सन सरोज राठी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में नरेश भारद्वाज, रामबाई, बसंती, ममता, रेखा, संजू, रेणु, रीतू, सीमा, श्रद्धा, सावित्री, बिमला, प्रेम और कृष्णा सहित बड़ी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित रहे। इसके अलावा पार्षद राजेश तंवर, नगर परिषद के जेई आकाश और मनमोहित गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे।

