*बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के बेटे-भाई विक्रम सिंह छिल्लर ने वकीलों के साथ मनाई मकर संक्रांति, बांटी मूंगफली-रेवड़ी* 

*बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के बेटे-भाई विक्रम सिंह छिल्लर ने वकीलों के साथ मनाई मकर संक्रांति, बांटी मूंगफली-रेवड़ी* 

 *मकर संक्रांति पर युवा समाजसेवी विक्रम सिंह छिल्लर ने वरिष्ठ अधिवक्ताओ का लिया आशीर्वाद* 

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
बहादुरगढ़ ।
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन परिसर में सौहार्द, भाईचारे और सेवा भावना का अनूठा दृश्य देखने को मिला। बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन के बेटे-भाई एवं युवा समाजसेवी विक्रम सिंह छिल्लर अधिवक्ता जेलदार फैमिली बामनौली ने अधिवक्ताओं के बीच मूंगफली और रेवड़ी बांटकर मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने उपस्थित होकर पर्व की खुशियां साझा कीं। विक्रम सिंह छिल्लर ने कहा कि मकर संक्रांति केवल एक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, एकता और परस्पर सहयोग का संदेश देने वाला त्योहार है। यह दिन हमें अपने कर्तव्यों की याद दिलाता है और समाज के हर वर्ग के प्रति सेवा भाव अपनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ बार एसोसिएशन उनके लिए केवल एक संस्था नहीं, बल्कि एक परिवार है, जिसके प्रत्येक सदस्य की सेवा करना उनका नैतिक दायित्व है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मैं वकीलों की सेवा निस्वार्थ भाव से 24 घंटे करता रहूंगा।

अधिवक्ताओं की समस्याओं, संघर्षों और जरूरतों के समय उनके साथ खड़ा रहना ही मेरा उद्देश्य है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीर्वाद और युवा अधिवक्ताओं का सहयोग मुझे निरंतर सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करता है।” कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ताओं ने विक्रम सिंह छिल्लर की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बार एसोसिएशन में आपसी भाईचारा और सकारात्मक वातावरण मजबूत होता है। अधिवक्ताओं ने उनके सामाजिक और सेवा कार्यों को अनुकरणीय बताते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार निरंतर सक्रिय रहने की कामना की। मकर संक्रांति के इस आयोजन में उत्साह और अपनत्व का माहौल देखने को मिला। मूंगफली और रेवड़ी के वितरण के साथ-साथ अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं और न्याय व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के संकल्प को दोहराया। विक्रम सिंह छिल्लर ने सभी अधिवक्ताओं, उनके परिवारजनों और बहादुरगढ़ वासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज सेवा और वकीलों के हित में उनका प्रयास निरंतर जारी रहेगा। इस अवसर एडवोकेट इंद्रजीत भारद्वाज, अशोक अहलावत, सुमित देशवाल, अमित कुमार, सोमबीर राठी, संजय कुमार, अनिल कुमार, मनोज राठी, अजीत कुमार, संदीप गुलिया, कार्तिक खंडवाल, डॉ. आरके राठी, संदीप रावत, हुक्मचंद राठी, कृष्ण कुमार, सुरेश राठी, रोहित भारद्वाज, सुभाष राठी, सुंदर, जितिन कुमार, शिव कुमार, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply