वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में एच आई वी एड्स जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में एच आई वी एड्स जागरूकता पर सेमिनार का आयोजन

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
शहर के वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय की रैडक्रॉस व रैड रिबन क्लब के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके छात्राओं को एच आई वी एड्स के प्रति जागरूक किया।
इस संदर्भ में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राजवंती शर्मा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 26 जनवरी तक मनाए जाने वाले पाक्षिक एच आई वी एड्स जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय में रैड रिबन व रैडक्रास के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख गतिविधियां हैं-

हस्ताक्षर अभियान 12 जनवरी, नेल आर्ट व 1097 एच. आई. वी. जागरूकता 15 जनवरी, पॉट पेंटिंग 16 जनवरी, पोस्टर व स्लोगन लेखन 19 जनवरी, फैषन षो 21 जनवरी, जागरूकता व्याख्यान 24 जनवरी व समापन समारोह 26 जनवरी इत्यादि गतिविधियां करवाई जाएंगी। उन्होंनें कहा कि यह एक जानलेवा व असाध्य बीमारी है। इस वायरस के फैलाव के कारणों के प्रति लोगों को जागरूक करके ही इससे बचाव किया जा सकता है। महाविद्यालय की रैडरिबन व रैडक्रॉस इकाई ने आज नेल आर्ट के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया है. इस सेमिनार में एच आई वी एड्स हेतु दिए गये टोल फ्री हैल्प लाइन नम्बर 1097 के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्राओं ने एच आई वी एड्स के करणों, बचाव आदि पर जहाँ नेल आर्ट के माध्यम से प्रकाश डाला वहीं उन्हें एच आई वी एड्स के टोल फ्री हैल्प लाइन नम्बर के बारे में भी जानकारी दी गयी।


इस अवसर पर रैडरिबन व रैडक्रॉस इकाई की प्रभारी डॉ. शालू शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेविकाओं का समाज के प्रति यह कर्तव्य बनता है कि वे सभी इस तरह की जानलेवा व लाइलाज बीमारयों के प्रति समाज को जागरूक करें।

Leave a Reply