मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने एनसीआई बाढ़सा को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंस

मुख्य सचिव हरियाणा सरकार ने एनसीआई बाढ़सा को लेकर की वीडियो कॉन्फ्रेंस

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 30 जनवरी। मुख्य सचिव हरियाणा सरकार संजीव कौशल ने जिला प्रशासन और एनसीआई बाढ़सा एम्स प्रबंधन के साथ वीडियो कान्फे्रंस के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर समीक्षा की। समीक्षा बैठक में बाढ़सा एम्स रिहायशी क्षेत्र में जल आपूर्ति, कानून व्यवस्था, पब्लिक परिवहन सेवा, आईजीआई एयरपोर्ट से एनसीआई तक सडक़ मार्ग जुड़ाव, बाढ़सा मास्टर प्लान के अनुसार क्षेत्र का विकास आदि विषयों पर विस्तार से समीक्षा की गई । जिला प्रशासन की ओर से डी सी कैप्टन शक्ति सिंह और पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम ने मूलभूत सुविधाओं से जुड़े प्रोजेक्ट की प्रगति पर मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को जानकारी दी।
          विडियो कांफ्रेंस उपरांत डी सी शक्ति सिंह ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि बाढ़सा आरोग्य धाम के लिए मंजूरशुदा मास्टर प्लान के अनुसार ही क्षेत्र का विकास होगा। इस क्षेत्र में किसी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में अवैध निर्माण  व अतिक्रमण पर तत्काल कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीएम रोडवेज को बाढ़सा बस स्टैंड व एनसीआई गेट पर आमजन की सुविधा व जानकारी के लिए परिवहन बसों की समय सारिणी के साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। आमजन की सुविधा के लिए आवश्यकता अनुसार बसों की संख्या बढ़ाने को कहा ।
    डीसी ने अन्य विभागीय अधिकारियों को भी बाढ़सा एम्स से जुड़े प्रोजेक्ट को तय समय सीमा में पूरा करने के  निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम बादली विशाल, सीएमओ डॉ ब्रहमदीप सिंधु, जीएम रोडवेज एन के गर्ग, डिप्टी सीएमओ मनोज कुमार, लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंहरोहा सहित सिंचाई, राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply