वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 31 जनवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि जिला में सड़क सुरक्षा को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारी किसी प्रकार का कोई समझौता न करें। जीवन अमूल्य है प्रशासन का प्राथमिक दायित्व है सड़क हादसों में किसी की जान न जाए। सभी विभाग इसमें आपसी तालमेल के साथ काम करें। डीसी मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर आयोजित अधिकारियों की मासिक बैठक में जरूरी दिशा निर्देश देे रहे थे।
डीसी ने कहा कि स्कूल संचालकों को बसों में सुरक्षित स्कूल वाहन नीति में वर्णित सभी बिंदुओं की अनुपालना करनी होगी। यह छात्रों की सड़क सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं । उन्होंने संबंधित एसडीएम की निगरानी में आरटीए, यातायात पुलिस व शिक्षा विभाग की संयुक्त टीमें आठ फरवरी यानि अगले बुधवार से स्कूलों में जाकर सभी बसों का निरीक्षण करेंगी। सुरक्षा यंत्रों, जैसे अज्निशमन, फस्र्ट एड बॉक्स, सीसीटीवी साथ डीवीआर,सीटिंग केपेसीटी, आपात्तकालीन खिडक़ी, ड्राईवर का लाईसेंस,स्पीड गर्वनर आदि अन्य बिंदुओ की बीरीकी से जांच होगी। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों को अनिवार्य रूप से पॉलिसी की अनुपालना करनी होगी। यदि पॉलिसी की अनुपालना नहीं की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि संबंधित अधिकारी जिला मे सड़क दुर्घटनाओं व नियमों की पूर्ण अनुपालना तथा अन्य सड़क यातायात सुविधाओं को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एजेंडा के साथ प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा बंदोबस्त जरूरी
डीसी ने जिलाभर में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसे ब्लैक स्पॉट चिन्हित करें जहां प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षा बंदोबस्त किये जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सड़क मार्गों पर जरूरी साइनेज तथा मार्किंग की जाए। सड़कों पर यातायात सुरक्षा नियमों की पूर्ण अनुपालना की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण नियमों की उल्लंघना भी है। इसलिए नियमों की अवहेलना करने वालों के अधिकाधिक चालान किए जाएं। यदि कोई बार-बार उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करें।
सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि शहर के सभी प्रवेश व निकास प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई, बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि जिला की सड़कों पर पारदर्शिता बेहतर बनी रहे इसके लिए वार्निंग लाइट का प्रबंध किए जाए। अवैध रूप से सड़क पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूंकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने सरकारी व निजी बसों को निर्धारित स्थान पर ही रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिले की सभी सडक़ों से पोट होल्स को सही कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सडक़ सुरक्षा एजेंडे में शामिल बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला की सीमा के भीतर से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कटों को तुरंत बंद कराया जाए।
एसपी वसीम अकरम ने कहा कि यातायात पुलिस सडक़ों पर यातायात नियम तोडऩे वालों के साथ सख्ती बरते और नियमानुसार चालान किए जाएं। उन्होंने यातायात पुलिस को टोल प्लाजा पर एडवांस एंबूलेस सिस्टम (एएलएस) नियमित रूप से चैक करने के निर्देश दिए।
बैठक में यह अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन, एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक,एसडीएम बादली विशाल, डीएफओ विपिन, सिविल सर्जन डा ब्रह्मदीप सिंह ,लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिहरोहा व अनिल रोहिल्ला,एनएचएआई सहित यातायात पुलिस के प्रभारी और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।