
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 6 फरवरी। डी सी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में ग्रामीण विकास से सीधे जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण विकास में तेजी लाने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने ग्राम पंचायतों के लिए फंड अलॉट कर दिया गया है। अलॉटिड फंड चालू वित्त वर्ष के लिए है। इसलिए खंड विकास एवं पचांयत अधिकारी ग्राम पंचायतों का सही से मार्गदर्शन करें, ताकि गांवों के विकास को तीव्र गति मिल सके।
बैठक में डीडीपीओ ललिता वर्मा ने डीसी को बताया कि जिले के अधिकतर गांवों में पंचायतों द्वारा जारी प्रस्ताव के आधार विकास कार्य शुरू करवा दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों का निरंतर मार्गदर्शन किया जा रहा है। डी सी ने कहा कि फरवरी माह का एक सप्ताह बीत चुका है। ग्रामीण क्षेत्र में जो विकास कार्य शुरू हो गए हैं या शुरू होने हैं उनको तय समय सीमा में पूरा करवाएं, चालू वित्त वर्ष में ही विकास कार्यों के लिए अलॉट विकास फंड सही से उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि किसी ग्राम पंचायत का विकास फंड चालूू वित्त वर्ष में खर्च नहीं होने पर दूसरी ग्राम पंचायत को जिनको विकास फंड की जरूरत है उक्त ग्राम पंचायत को फंड शि$फ् ट होने की संभावना बढ़ जाती है।
डी सी ने बैठक में स्वयं सहायता ग्रुप की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा की और स्वयं सहायता ग्रुप में ज्यादा महिलाओं को जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने में एसएचजी का अहम रोल है। पंचायती राज संस्थाओं में इस बार आधी संख्या महिलाओं की है। ग्राम पंचायत राज संस्थाओं में नव निर्वाचित होकर महिला जनप्रतिनिधियों की मदद ली जा सकती है।
बैठक में एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, डीडीपीओ ललिता वर्मा, कार्यकारी अभियंता संजीव शर्मा, बीडीपीओ व एसडीओ पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।