डीएमसी ने दिया 10 दिन में रोड शुरू करवाने का आश्वासन, धरना 10 दिन के लिए स्थगित

डीएमसी ने दिया 10 दिन में रोड शुरू करवाने का आश्वासन, धरना 10 दिन के लिए स्थगित

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। वार्ड नंबर 13 के ईस्सरहेड़ी रास्ते का निर्माण कार्य बंद करवाने के खिलाफ वार्ड के लोगों ने नगर परिषद के गेट पर बैठकर धरना दिया। जिसके बाद डीएमसी जगनिवास ने लोगों को संबंधित कार्य को 10 दिन के अंदर करवाने की बात कहकर धरना समाप्त करवाया। लोगों ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा कि यह रोड वार्ड 13 की जीवन रेखा है और उस रोड पर राजनीति करने वाले लोग आम जनता को दुख तकलीफ दे रहे हैं। इस रोड को जानबूझ कर छोटी राजनीतिक करने के लिए बंद करवाया गया था, लेकिन अब लोगों की सहनशीलता खत्म हो चुकी है। सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से इस रोड को बनाया जाए। वहीं धरना दे रहे लोगों के साथ आए पार्षद मोहित राठी के कहा कि जनहित के कामों को अटकाना भाजपा का ध्येय रहता है, जो कि सही नहीं है। यह रोड आम जनता को सहूलियत देने के लिए बनवाया जा रहा था, लेकिन इस रोड को जानबूझ कर रोकना जनता के साथ अन्याय है। वहीं दूसरी तरफ पार्षद बिजेंद्र दलाल ने कहा कि इस गली का निर्माण पिछले 20 दिन से बंद है। जिन अधिकारियों ने इस गली का निर्माण बंद करवाया, उन्होंने पिछले 20 दिन में क्या कार्रवाई की। जब उनसे पूछा गया तो जवाब के बदले बंगले झांकने लगे। आज दिया गया धरना सरकार को जनता की चेतावनी है कि अगर जनहित के कामों में अड़चन डालने की कोशिश की गई तो 10 दिन के बाद यह धरना कई गुणा बड़ा रूप लेगा। जिसमें शहर के वे सभी लोग शामिल होंगे जो नगर परिषद की कार्यप्रणाली व अधिकारियों के उदासीन रवैये से परेशान होकर असुविधाओं को सामना कर रहे हैं। इस मौके पर कॉलोनीवासियों संजय मलिक प्रधान, पंडित परमानंद, अतर सिंह, धर्मबीर, महाबीर मलिक, राजबीर दलाल, राधे, संजय फौजी, कृष्ण मनियार, खजान, जीत राठी,  जगदीश दहिया, जयभगवान, श्रीभगवान, सुरेश जून, डॉ. अनवर रोहिल्ला, बनवान, विजय लोहचब, रामनिवास, बनवारी यादव, कर्मबीर फोगाट, संतोष, गीता, पुष्पा, सरोज, संगीता, गुड्ढी, मुनिया, साधना, राजवंती, पूनम, सुमन, दर्शना, अंग्रेजो सहित अनेक वार्डवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply