
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा की समीक्षा बैठक स्थानीय मानसरोवर पार्क के सीनियर सिटीजन क्लब रोहतक में बुलाई गई जिसमें कोर कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया इस मीटिंग में राज्य कार्यकारिणी की ओर से देवराज नांदल, मेहर सिंह नैन, प्रेम सिंह सैनी, कामरेड रामकिशन व जिला रोहतक की ओर से देवी सिंह देसवाल, राजबीर सिंह बजाड़,वीरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश कादयान व खेमचन्द आदि ने अपने विचार रखे इसमें 24 फरवरी 2023 को ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा के बैनर तले होने वाले धरना प्रदर्शन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । हरियाणा के सभी जिलों की भांति जिला रोहतक ने भी उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय पहले ही लिया जा चुका है इस प्रदर्शन में रोहतक के सभी विभागों के पेंशनर्स सामुहिक रूप से हिस्सा लेंगे और उपायुक्त महोदय को मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौंपेंगे ज्वाइंट एक्शन कमेटी रिटायर्ड कर्मचारी हरियाणा 19 फरवरी 2023 को पंचकूला में कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निन्दा की गई। जिसमें बहुत से कर्मचारी घायल हुए उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की गई धरना प्रदर्शन की सुचना उपायुक्त कार्यालय व एस पी कार्यालय को दे दी गई है।