वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 23 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन में जिलाभर में दिव्यांगों के लिए 24 फरवरी शुक्रवार से 26 फरवरी तक विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में दिव्यांगजनों की जांच उपरांत प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। साथ ही उन्हें दिव्यांगनों से जुड़ी योजनाओं को लाभ देने के लिए पंजीकृत भी किया जाएगा।
एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक ने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांग जनों को यूडीआईडी आवेदन, आधार कार्ड, फैमिली आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, पुराना दिव्यांग प्रमाण पत्र, मेडिकल रिपोर्ट रिकॉर्ड जरूरी है। सभी दिव्यांग जन इन शिविरों में उक्त दस्तावेज जरुर लाए। उन्होंने बताया कि इन कैंपों के माध्यम से जिला के दिव्यांगों की पहचान कर उन्हें योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने जिला के सभी दिव्यांगों का आह्वान किया है कि वे इन कैंपोंं में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। दूसरी ओर विशेष शिविरों की जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ ब्रह्मदीप सिंधु ने बताया कि शुक्रवार 24 फरवरी को नागरिक अस्पताल झज्जर व सीएचसी बादली में, शनिवार 25 फरवरी को सब डिविजन अस्पताल बेरी व मातनहेल तथा रविवार 26 फरवरी को नागरिक अस्पताल झज्जर व नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजन किया जाएगा।