साजिश के तहत गलत तरीके से प्रदेश की जनता को लूट रही है सरकार : विक्रम कसाना

साजिश के तहत गलत तरीके से प्रदेश की जनता को लूट रही है सरकार : विक्रम कसाना

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ कैथल (कृष्ण प्रजापति): भारतीय किसान यूनियन (चढूनी गुट) की हल्का स्तरीय मासिक बैठक पुंडरी किसान भवन मे ब्लाक प्रधान रणधीर बरसाना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट ने विशेष तौर पर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि पंचकूला मे सरपंचो पर लाठीचार्ज करना सरकार को महंगा पड़ेगा। सरपंच अपना हक मांगने पंचकूला गये थे लेकिन सरकार ने लाठीचार्ज करके अंग्रेजो के शासन की याद दिला दी। उन्होंने कहा कि राइट टू रिकॉल के खिलाफ सरकार की मनमानी का जवाब कड़े तरीके से दिया जाएगा। भाकियू सरपंचों की उक्त मांग को जायज मानती है। कसाना ने कहा कि हरियाणा बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बिजली बिलों में सरकार द्वारा एक नया टैक्स ए.सी.डी रिव्यू अमाउंट के नाम पर वसूला जा रहा है जिसको सरकार का जजिया कर कह सकते हैं। ज्यादातर लोग बिल को ध्यान से नहीं पढते और ना ही लोगों को अभी इसकी जानकारी है। उन्होने कहा कि सरकार एक साजिश के तहत गलत तरीके से प्रदेश की जनता को लूट रही है, भाकियू इसका कड़ा विरोध करती है। जिला अध्यक्ष महावीर चहल नरड ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार जनता को प्रताड़ित करने के हर रोज नए तरीके ढूंढ रही है। सरकार के बिजली विभाग द्वारा अवैध छापेमारी से हरियाणा में भय और अराजकता का माहौल है। सरकार आमजन पर झूठे मुकदमे दर्ज करके भारी जुर्माना राशि की आड़ में अवैध वसूली कर रही है, इसी प्रताड़ना से तंग आकर प्रदेश का किसान, मजदूर आत्महत्या करने पर मजबूर है। युवा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि गठबंधन सरकार ने लोगों के हितों की कोई परवाह न करते हुए अवैध वसूली करने का अभियान चलाया हुआ है जिससे कई लोगों को अपनी जिंदगी की कुर्बानी देनी पड़ी है। जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुरनाम सिंह फरल ने कहा कि बिजली कर्मचारी सरकार के दबाव के कारण गलत समय और दीवारों से लांघकर छापेमारी करते हैं जिससे लोगों को विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती है और उनकी प्रताडना से दुःखी होकर कई अपनी जान से खेल जाते हैं। इस मौके पर युवा हल्का प्रधान विक्रम दुसैण, ढांड ब्लाक प्रधान पिरथी कौल, नरेन्द्र माघो, तेजा गिल, विनोद शर्मा बरसाना, नरेंद्र चंदलाना, चमेल सिंह नंबरदार, लहणा सिंह मूंदड़ी, बलकार मलिक खुराना, रामपाल मूंदड़ी, ओमप्रकाश बरसाना, दीप लैलर, बासी बरसाना, राजेंद्र पबनावा, जय सिंह पबनावा, हरजिंद्र हाबडी, खडग सिंह हाबडी, नरेंद्र हाबडी, सतपाल दुसैण, शीशपाल आहुँ सहित कई किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply