वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक पुलिस ने माता दरवाजा के पास हुई लूट की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियो को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामलें की गहनता से जांच जारी है 08 मार्च को गांव नांदल रोहतक हाल जींद बाईपास रोहतक निवासी प्रवीण की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित किया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 07 मार्च को प्रवीण सांय के समय अपनी दुकान का सामान लेने हुए माता दरवाजा चौक के पास आया हुआ था। गाडी मे सवार फोंटी अपने अन्य दो साथियो के साथ प्रवीण के पास आया। युवको ने प्रवीण के साथ मारपीट कर प्रवीण की जेब से करीब 4500/- रुपये छीन लिए। प्रवीण के शोर मचाने पर युवक प्रवीण को जान से मारने की धमकी देते हुए गाडी मे सवार होकर मौके से फरार हो गये जांच के दौरान 08 मार्च को वारदात में शामिल रहे आरोपी सुमित उर्फ फोंटी पुत्र कृष्ण निवासी रैनकपुरा व नरेन्द्र पुत्र बलवंत निवासी माता दरवाजा चौक रोहतक को गिरफ्तार किया गया है। दौराने जांच सामने आया कि आरोपी सुमित उर्फ फोंटी का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी पर मारपीट व लडाई-झगडे का मामला दर्ज है।