वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ रोहतक, एल.पी.एस. बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन के पिता जी एलपीएस के संस्थापक स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन का 92 वां जन्मदिन दिल्ली रोड पर स्थित बी.पी.जैन स्कील डेवलोपमैंट सैंटर के प्रांगण में मनाया गया।
एल.पी.एस. बौसार्ड के मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया की समारोह में शहर के गणमान्य व्यक्ति एवं साधु संतों ने भाग लिया और जन्म दिवस के अवसर पर सानिध्य महामण्डलेश्वर बाबा कपिल पुरी जी, महामण्डलेश्वर बाबा परमानंद महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी विश्वरानंद, महामण्डलेश्वर बाबा कर्णपुरी महाराज, महामण्डलेश्वर स्वामी रघविन्द्र भारती, बाबा सुखा शाह, एल.पी.एस. बौसार्ड के डायरेक्टर राजेश जैन, समाज सेवी उद्योगपति विजय जैन, समाज सेवी उद्योगपति राज शर्मा व परिवार के सभी सदस्यों द्वारा स्व. सेठ बिमल प्रसाद जैन के प्रतिमा के समक्ष गुलाब के फूलों से बनी माला अर्पित की व दीप जलाये। इस अवसर पर जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर आदिनाथ भगवान जी की स्तृति की गई व नमोकार महामंत्र का जाप किया गया। आज कई जगहों पर सेठजी के जन्मदिवस पर शहर में भण्डारे लगाये गये और सामाजिक संस्थाओं व आश्रमों में रह रहे लोगों को एक समय का भोजन भी करवाया गया। एक ब्लड डोनेशन कैंप , स्वास्थ्य जांच शिविर, आंखों की जांच व दांतों की जांच के शिविर भी लगाये गये राजेश जैन ने कहा हमारे माता पिता के द्वारा दिये गये संस्कारों के कारण आज हम समाजिक सेवा की और अग्रसर है। रोहतक में हम ज्यादा से ज्यादा सामाजिक गउशालाओं, अनाथलयो, वृद्धा आश्रमों, शिक्षा का क्षेत्र, मंदिर, मस्जिदों, चर्च, बाबाओ के डेरे आदि विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भगवान ने हमें दिया और हमारे में समर्थ है तो हमें जरूरतमंदों की सहायता जरूरी करनी चाहिए और इसको करने में मन खुश व शंात होता है इस अवसर पर समाज सेवी उद्योगपति विजय जैन, समाज सेवी उद्योगपति राजेश जैन, दीपा जैन, संध्या जैन, समृद्धि जैन, उमा शर्मा, राज कुमार शर्मा, हेमंत बख्शी, सिद्धार्थ जैन, शेखर राज शर्मा, कोमल शर्मा, याशिका जैन, रीटा जैन, स्वास्तिका जैन, शिवाने जैन, चारू जैन, लवनया जैन, समाज सेवक राजीव जैन, शैलेंद्र जैन, सिद्धार्थ जैन, गौतम जैन, अनिल लोहिया, मधु जैन, अतुल जैन, अनिल जैन, सन्नी निझावन, सन्नी जैन, नरेशानंद, गौरव जैन, सरिता जैन, शांति जैन, सुभाष तायल, रवि गुगनानी, नरेश जैन, अजय गुप्ता, विजय बाबा, नरेश ढल, संजीव वधवा डा. अनिल शर्मा, रमेश रोहिल्ला, शीतल व शहर के गणमान्य व्यक्ति प्रमुख रूप से मौजूद रहे।