
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
गुरुग्राम | रेखा वैष्णव।
लोहड़ी के पावन पर्व के अवसर पर ऑल स्किल एंड रिसर्च (एएसआर) फाउंडेशन ने सामाजिक सेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए गुरुग्राम स्थित वाल्मीकि चौपाल, फिरोज गांधी कॉलोनी में 45 से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को कंबल, मोज़े, ऊनी टोपी, टूथब्रश, सैनिटरी नैपकिन सहित अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। सैनिटरी नैपकिन का प्रायोजन रोटरी क्लब, गुरुग्राम द्वारा किया गया।इस अवसर पर एएसआर फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री एम. पी. शर्मा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि फाउंडेशन द्वारा वर्तमान सत्र में कुल 15 वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ युवतियों एवं महिलाओं को कटिंग, सिलाई तथा मैक्रैम से सजावटी वस्तुएँ बनाने का कौशल प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और अपने परिवार की आय में वृद्धि कर सकें।कार्यक्रम में उपस्थित प्रख्यात उद्यमी श्री नरेश बंसल ने एएसआर फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इस वर्ष की विंटर डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत अब तक 700 से अधिक जरूरतमंद लोगों—जिनमें कुष्ठ आश्रम, नेत्रहीन आश्रम, वृद्धाश्रम, बेसहारा महिलाओं के घर, मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के आश्रय गृह शामिल हैं—को गर्म कपड़े, खाद्य सामग्री, कुकिंग ऑयल, कंबल, मोज़े आदि उपलब्ध कराए जा चुके हैं।श्री संजय गोयल, फार्मासिस्ट ने कहा कि एएसआर फाउंडेशन वर्षभर कल्याणकारी कार्यों, वृक्षारोपण, स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल प्रशिक्षण एवं जल संरक्षण जैसे अनेक क्षेत्रों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। विंटर डोनेशन ड्राइव फाउंडेशन का प्रमुख कार्यक्रम है, जो प्रत्येक वर्ष नवंबर से जनवरी के बीच संचालित किया जाता है।सामाजिक कार्यकर्ता श्री राधे श्याम गोयल ने कहा कि एएसआर फाउंडेशन द्वारा गरीब, जरूरतमंद एवं बेसहारा लोगों तक राशन, गर्म कपड़े एवं अन्य सेवा सामग्री पहुँचाई जा रही है, जो समाज के लिए अत्यंत सराहनीय है।इस अवसर पर डॉ. राखी गुप्ता ने कहा कि एएसआर फाउंडेशन जिस समर्पण भाव से समाज के कमजोर वर्गों की सेवा कर रहा है, उसमें योगदान देना गर्व की बात है। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से वस्तु अथवा नकद दान के माध्यम से संस्था का सहयोग करने का आह्वान किया, जिससे सेवा कार्यों को और गति मिल सके।श्री के. के. गुप्ता एवं श्री राज कुमार गुप्ता ने भी एएसआर फाउंडेशन के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वंचित वर्गों के लिए किए जा रहे प्रयास प्रेरणादायक हैं और भविष्य में भी वे ऐसे सामाजिक अभियानों में सहयोग करते रहेंगे।एएसआर फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्रों की शिक्षिकाएँ श्रीमति खतीजा, श्रीमति एकता एवं श्रीमति निर्मला ने सभी सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल दानदाताओं और एएसआर फाउंडेशन के बीच सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।कार्यक्रम के दौरान श्री संजय गोयल, सुश्री एकता (शिक्षिका) एवं आचार्य मनीष हरि का जन्मदिन भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की गई।इस अवसर पर 15 वर्षीय दिव्यांग युवक गौरव को व्हीलचेयर प्रदान की गई, जिससे उसका जीवन अधिक सुगम हो सकेगा। युवक एवं उसके परिजनों ने एएसआर फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।लोहड़ी का उत्सव अलाव जलाकर, लोकगीत गाकर तथा कौशल प्रशिक्षण केंद्र की महिलाओं द्वारा नृत्य प्रस्तुति के साथ मनाया गया। सभी उपस्थितजनों को पॉपकॉर्न, मूंगफली, रेवड़ी एवं नाश्ता भी वितरित किया गया।कार्यक्रम “नर सेवा नारायण सेवा” के संकल्प के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

