डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए अब आवेदन 10 फरवरी तक

डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र योजना के लिए अब आवेदन 10 फरवरी तक

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 01 फरवरी। आजादी  अमृत महोत्सव में हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा के  क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त जाति, घुमंतु एवं अर्ध घुमंतू व टपरीवास जाति के विद्यार्थियों को शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। जिसके चलते डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है।
जिला कल्याण अधिकारी स्वेता शर्मा ने बताया कि डा. बी.आर. अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए   आवेदन तिथि को बढ़ाकर 10 फरवरी कर  दिया गया है, अब आवेदक 10 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि  आवेदक के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए वार्षिक से अधिक न हो।  योजना का लाभ लेने के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सरल हरियाणा डॉट कॉम पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आवेदन को पूर्ण रूप से भरे अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय झज्जर के दूरभाष 01251-254779 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply