वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय सेमिनार।

वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय में नशा मुक्ति विषय पर एक दिवसीय सेमिनार।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ 15 फरवरी 2023 को रैड क्राॅस सोसायटी झज्जर व वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ के सौजन्य से माननीय जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार  नशा मुक्ति विषय पर जागरूकता रैली एवं एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का आयोजन सेमिनार का शुभारंभ माँ सरस्वती व महर्षि दयानंद सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प भेंट कर किया गया। इस अवसर पर झज्जर से आए हुए रैड क्राॅस सचिव श्री विकास ने छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि हमारे देश का उज्ज्वल भविष्य युवाओं के कंधों पर टिका होता है। अगर देश की युवा पीढ़ी ही गलत रास्ते में जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है। युवा वर्ग नशे को अपनी शान समझते हैं। आजकल के हमारे युवा वर्ग और कुछ लोग शराब का सेवन करते हुए दिखाई देते हैं। हमें इसकी जड़ पर काम करना है हमारा देश विकासशील देश है। भारत की उन्नति में युवा वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है और अगर युवा वर्ग नशे की तरफ चला जाएगा तो हम अपने देश को कैसे विकासशील देशों की सूची में देख सकते हैं। नशे को रोकने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। विकास जी ने नशे के लक्षणों के बारे में भी बताया कफ सिरप, व्हाइटनर और आयोडेक्स जैसी चीजों का आवश्यकता से अधिक प्रयोग करना भी ड्रग्स को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर महाविद्यालय कीे प्राचार्या डॉ राजवंती शर्मा ने कहा कि देश का भविष्य युवाओं को माना जाता है इसलिए देश की प्रगति व देश के संचालन में आज की युवा का विशेष योगदान है। लेकिन पिछले कुछ सालों से नशा लोगों को अपना आदि बना रहा है। लोग नशेड़ी बन कर अपना तथा अपनों का भविष्य बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। इसलिए हमें नशे से मुक्ति के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है। आज युवाओं के साथ साथ नई पीढ़ी भी इसका सेवन कर रही है। 10 साल के लड़के नशा करते हैं। हमारे देश में होने वाली दुर्घटनाओं के अधिकांश मामले नशे में ही पाए जाते हैं। जो व्यक्ति नशा करता है वह अपने जीवन में उन्नति नहीं कर सकता है। नशा शुरू तो जीवन की बर्बादी शुरू, यही नियम है। लोगों को नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक करना इसके सेवन से बचने के उपायों के लिए हम हर वर्ष 31 मई को तंबाकू दिवस मनाया जाता है। एक सर्वे से पता चला है कि 35 प्रतिशत भारतीय किसी न किसी नशे का प्रयोग करते हैं इनमें 47 प्रतिशत मनुष्य तो 20 प्रतिशत से अधिक महिलाएं शामिल है।

इस कार्यक्रम का आयोजन रैडक्रॉस प्रभारी डॉ शालू शर्मा द्वारा करवाया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा तो सभी व्यक्तियों के लिए हानिकारक है चाहे वह पुरुष हो या स्त्री यह सभी को ग्रसित करता है। इसके सेवन से दिल का दौरा, फेफड़ों में कैंसर, सांस की बीमारी, निमोनिया संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। 

कंचन कुमार ने बताया कि ड्रग एब्यूज और ड्रग एडिक्शन की परिभाषा देते हुए उन्होंने कहा कि जब हम डॉक्टरी सलाह को साइड करके ड्रग का अत्यधिक उपयोग करना नशे के लक्षण है। यह लक्षण प्राथमिक स्तर पर दिखाई देते हैं। नशे की लत से समाज को बचाना है यह हर बच्चे का लक्ष्य होना चाहिए सभी बच्चों को अच्छी आदतों का पालन करते हुए जीवन में आगे बढ़ना है। 

सामाजिक कार्यकर्ता श्री सतेन्द्र दहिया ने नशे से बचने के लिए शपथ दिलाई तथा आचार्य बलदेव जी ने योग के बारे में बताया। डाॅ0 मोनिका ने जीव विज्ञान से जोड़कर नशे के बुरे परिणामों के बारे में अवगत कराया।

वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने ड्रग्स के कारण लक्षणों और समस्याओं के बारे में अवगत कराया।

इस दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ-चढ कर भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में आई0पी0 महाविद्यालय झज्जर की दीक्षा ने प्रथम, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय बहादुरगढ़ की पूजा ने द्वितीय तथा राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ के हर्षित सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजकीय कन्या  महाविद्यालय बहादुरगढ़ की केशु तथा राजकीय महाविद्यालय बादली की वर्षा तहलान ने सांतवना पुरस्कार प्राप्त किया।

रैडक्रॉस प्रभारी डाॅ0 नूतन ने महाविद्यालय के प्रधान श्री मनीष जिंदल, उप प्रधान श्री प्रेमचंद बंसल, महासचिव श्री आशीष कुमार,नॉमिनेटेड उप प्रधान श्री राजपाल शर्मा व बहादुरगढ़ शिक्षा सभा के ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री एम0सी0 जोशी का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद किया व कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की सभी प्रवक्ता वर्ग भी मौजूद रही। 

Leave a Reply