दिव्यांगों की सेवा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : डॉ सुभाष चंद्र

दिव्यांगों की सेवा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी : डॉ सुभाष चंद्र

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बेरी(झज्जर ),25 फरवरी। आजादी अमृत महोत्सव की श्रृंखला में दिव्यांग जनों को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रभावी रूप से कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को स्थानीय नागरिक अस्पताल में एसडीएम रविंद्र मलिक के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन डॉ ब्रह्मदीप सिंह और डॉ टीएस बागड़ी के निर्देश अनुसार विशेष कैंप का आयोजन किया गया। एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में आयोजित कैम्प में 32 दिव्यांग जनों ने पंजीकरण कराते हुए स्वास्थ्य जांच कराई।
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित अस्पतालों में गत 24 फरवरी से  इन विशेष कैंपों में दिव्यांगों की चिकित्सा जांच कर उनके प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं।
एसएमओ डॉ सुभाष चंद्र ने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना स्वास्थ्य विभाग सहित प्रत्येक नागरिक का परम कर्तव्य बनता है। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को दिव्यांगजनों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित कर उन्हें प्रमाण पत्र बारे आवश्यक दस्तावेजों की ठीक प्रकार से जानकारी देने तथा उनकी सहायता करने के लिए प्रेरित किया। शनिवार को आयोजित कैम्प में आर्थो सर्जन डा परवेश कुमार,नाक गला रोग विशेषज्ञ डा कपिल करण, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मीनाक्षी हुडा, मनोचिकित्सक डॉ शिवेंद्र, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ ओजस्विनी शर्मा,साइकोथेरपिस्ट डॉ अरुण कुमार,वंदना गौड़ की टीम ने दिव्यांग जनों की जांच उपरांत प्रमाण पत्र बनाने की अनुशंसा की गई।

Leave a Reply