वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक बिजेन्द्र दलाल ने जनसम्पर्क अभियान के माध्यम से मुकुन्दपुर गांव में ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए सरकार की किसान योजनाओं की जानकारी दी। बिजेन्द्र दलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार किसानों की 14 फसलें एमएसपी पर खरीदने का काम कर रही है। इस बार भी सरसों और गेहूं का एक एक दाना खरीदने का काम सरकार करेगी।उन्होंने कहा कि किसान की फसल का 48 घंटे में किसान के खाते में सीधा भुगतान करने का काम सरकार ने किया है। बिजेन्द्र दलाल ने कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को वित्तिय सहायता दी जा रही है। भावांतर भरपाई योजना के तहत सब्जी उत्पादक किसानों की सहायता की जा रही है।बिजेन्द्र दलाल ने बताया कि किसानों को हरी खाद के लिए ढैंचा बीज भी सब्सिडी पर मुहैया करवाया जा रहा है। ढैंचा बीज का 80 प्रतिशत पैसा कृषि विभाग द्वारा दिया जायेगा तथा 20 प्रतिशत लाभार्थी किसान को देना होगा | उन्होंने पशुपालक किसानों को बताया कि सरकार ने पशुपालन को व्यवसाय के तौर पर अपनाने वाले किसानों को वित्तिय सहायता देने की व्यवस्था तक सरकार ने की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए भी सरकार ने खूब पैसा खर्च किया है। इस मौके पर संजीत, मंजीत, सुखबीर, बिजेन्द्र , अनिल, अंकित, गुलाब, दीपक, धर्मबीर, संदीप, रवि, धर्मेन्द्र, राजीव, रामपाल, राजेन्द्र, मोहित, देवेन्द्र, कृष्ण, यशपाल, नवीन, हरिओम, उपेन्द्र, नानू, विक्की, नरेन्द्र, प्रवीन, सचिन, प्रदीप, आशी , कपिल और हंशु समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।