सांघी गांव में आयोजित हुआ फिजियोथेरेपी कैंप

सांघी गांव में आयोजित हुआ फिजियोथेरेपी कैंप

फ्री कैंप में पहुंच लोगों ने करवाया उपचार

निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप में पहुंचे 28 मरीज

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रोहतक
रविवार को मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से सांघी गांव में बीपी जैन फिजियोथैरेपी सेंटर पर फ्री कैंप का आयोजन किया गया। जिसके अंदर गांव और आसपास के मरीजों ने आकर अपने हड्डी और जोड़ों के दर्द की जांच करवाई। जिसके बाद डॉक्टर अरमान ने उनकी जांच की और फिर कई लोगों का मौके पर ही उपचार किया। इस कैंप में कुल 28 मरीज इलाज करवाने पहुंचे। संस्था के संचालक तस्‍वीर हुड्डा ने बताया कि बीपी जैन फिजियोथैरेपी सेंटर के संरक्षक शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश जैन हैं। उनकी इच्छा थी कि गांव के लोगों के लिए कुछ बेहतर किया जाए। ऐसे में उनके सहयोग से मां दानो देवी धर्मार्थ ट्रस्ट की तरफ से सांघी गांव में निशुल्क फिजियोथैरेपी सेंटर की शुरुआत की गई। सेंटर को शुरू किए फिलहाल डेढ़ साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है। जिसमें हर रविवार को निशुल्क फिजियोथेरेपी कैंप आयोजन किया जाता है। जिस दौरान शहर के चुनिंदा डॉक्टरों में से एक डॉक्टर अरमान लोगों की जांच करते हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष नवनीत हुड्डा ने बताया कि इस कैंप में कुल 28 मरीज पहुंचे। जिनमें से ज्यादातर लोगों को जोड़ों के दर्द और कमर में दर्द की समस्या थी। जिसके बाद कुछ लोगों को डॉक्टर की तरफ से अलग अलग तरह की एक्सरसाइज बताई गई और कुछ लोगों का मौके पर ही आधुनिक मशीनों से उपचार किया गया। क्योंकि सेंटर पर अलग अलग तरह की आधुनिक मशीनें मौजूद हैं, ताकि मरीजों को बेहतर तरीके से उपचार मिल सके। जिससे उन्हें शहर में इलाज करवाने ना जाना पड़े।

Leave a Reply