कुरुक्षेत्र में 6 से 8 फरवरी तक लगेगी राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी

कुरुक्षेत्र में 6 से 8 फरवरी तक लगेगी राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी

जिला के पशुपालकों के लिए मेला के लिए बसों की सुविधा

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़: झज्जर।
कुरुक्षेत्र स्थित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड मेला ग्राउंड में आगामी 06 फरवरी से 08 फरवरी तक तीन दिवसीय 41वीं राज्य स्तरीय पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदेश भर से लगभग 1500 उन्नत नस्ल के पशु विभिन्न श्रेणियों में भाग लेंगे। प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य उत्तम नस्ल के पशुओं का प्रदर्शन कर नस्ल सुधार के लिए पशुपालकों को प्रेरित करना, दूध उत्पादन में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाना है।यह जानकारी पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उपनिदेशक डॉ. मनीष डबास ने दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पशुपालकों से संपर्क कर आयोजन की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने पशुपालकों से भी आग्रह किया कि वे अपने उत्तम नस्ल के पशुओं का विवरण संबंधित पशु चिकित्सक को उपलब्ध कराएं तथा पशु प्रवेश याचिका समय रहते पूर्ण करें।उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में मुर्राह भैंस, देशी नस्ल की गायें (हरियाणा, साहीवाल, गिर, थारपारकर, राठी, बेलाही), क्रॉस ब्रीड गाय, घोड़े व गधे, ऊंट, भेड़ (नाली नस्ल, हिसार डेल नस्ल), बकरी एवं गौशाला पशु भाग लेंगे। प्रदर्शनी में चयनित सर्वश्रेष्ठ पशुओं को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।पशु मालिकों को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, कैंसिल चैक तथा परिवार पहचान पत्र (पीपीपी आईडी) अनिवार्य रूप से लाने होंगे। उन्होंने बताया कि पशुपालन विभाग झज्जर द्वारा पशुपालकों को प्रदर्शनी स्थल तक ले जाने व वापस लाने के लिए प्रतिदिन 10 बसों की व्यवस्था की गई है।उन्होंने जिला के पशुपालकों से प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया

Leave a Reply