पशु कल्याण के लिए एपीसीपीएल पावर प्लांट ने दो ट्रैक्टर प्रदान किए और जरूरतमंदों को कंबल बांटे।

पशु कल्याण के लिए एपीसीपीएल पावर प्लांट ने दो ट्रैक्टर प्रदान किए और जरूरतमंदों को कंबल बांटे।

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
झज्जर ।
समुदाय विकास और सामाजिक दायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए झज्जर जिले के झाड़ली गांव में स्थित एपीसीपीएल पावर प्लांट ने नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत “दादा मथुरा पुरी गौशाला, मातनहेल” और “दानवीर बल्ला जाखड़ 36 खाप गौशाला समिति, साल्हावास” को दो ट्रैक्टर प्रदान किए। इस पहल का उद्देश्य गौशालाओं में चारा प्रबंधन, सफाई तथा अन्य दैनिक कार्यों में लगने वाले श्रम को कम करना और पशुओं की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त, दोनों गौशालाओं में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।ट्रैक्टर और कंबल दोनों का

वितरण, एपीसीपीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री दिलिप काईबोरता द्वारा किया गया। इस पावन अवसर पर श्रीमती ममता काईबोरता, अध्यक्ष (सखी लेडीज़ क्लब), श्री उमेश कुमार, अपर-महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री राकेश बिष्ट, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सहित ग्राम सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री दिलीप काईबोरता ने कहा, “एपीसीपीएल में हमारा मानना है कि सीएसआर के माध्यम से लोगों का जीवन स्तर में सुधार हो और उनका सतत विकास हो। हम पशु कल्याण को लेकर भी गहरी संवेदनशीलता रखते हैं। ये ट्रैक्टर गौशालाओं को चारा, कचरा और अन्य कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में मदद करेंगे, जिससे पशुओं और उनकी देखभाल करने वालों दोनों को लाभ मिलेगा।” ट्रैक्टर मिलने के बाद सरपंचों ने कहा कि वे एपीसीपीएल के आभारी हैं, जिसने समय-समय पर उनकी सहायता की है। उन्होंने कहा कि पावर प्लांट हमारी गौशालाओं के लिए जीवनरेखा की तरह है, जो पशु कल्याण के लिए निरंतर सहयोग करता आ रहा है।

Leave a Reply