झज्जर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद अरविंद शर्मा ने फहराया तिरंगा

झज्जर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद अरविंद शर्मा ने फहराया तिरंगा

वॉइस ऑफ बहादरुगढ़ झज्जर, 26 जनवरी। देश का 74 वां गणतंत्र दिवस राज्य परिवहन विभाग की कर्मशाला में गरिमामय ढंग से मनाया गया। रोहतक से लोकसभा सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया,परेड का निरीक्षण किया ,परेड मार्च पास्ट की सलामी ली और पावन पर्व पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। युद्ध नारियों, शौर्य पदक विजेता सैनिकों और उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इससे पहले मुख्य अतिथि ने शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूर्य नमस्कार, पीटी एवं डबंल शो आकर्षक का केंद्र रहे।
      डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष करते हुए अपना बलिदान दिया और आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी। ऐसे महान सपूतों को नमन करने का पर्व है। इन सभी वीर शहीदों ने भारत को गौरवशाली वैभवशाली बनाने का सपना देखा था,इसलिए आइए सभी आज भारत को गौरव व वैभवशाली बनाने के संकल्प लें।  
    सांसद ने कहा कि हम सभी बलिदानियों व वीर शहीदों की शहादत के ऋणी है। हरियाणा सरकार ने  सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की है। इसी प्रकार, आई.ई.डी. ब्लास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। युद्ध अथवा आतंकवादियों से मुठभेड़ या किसी अन्य घटना के दौरान घायल हुए सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि नि:षक्ता के आधार पर बढ़ाकर 35 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की गई है। हमने शहीदों के 365 आश्रितों को सरकारी नौकरियां दी हैं।
डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की हैं। प्रदेश में हर व्यक्ति को उसके घर-द्वार पर ही सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं व सेवाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। ‘मेरा परिवार-मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों के परिवार पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। पी.पी.पी. पोर्टल पर अब तक लगभग 72 लाख परिवारों का पंजीकरण हो चुका है। इनमें से अब तक 64 लाख 85 हजार से अधिक परिवारों का डाटा सत्यापित हो चुका है। राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को परिवार पहचान-पत्र से जोड़ा गया है। देश में पहली बार बी.पी.एल. परिवारों को ऑनलाइन राशन कार्ड देने की सुविधा शुरू की है।
  सांसद ने कहा कि प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना’ चलाई जा रही है। इसके तहत सबसे गरीब परिवारों की पहचान करके उनकी वार्षिक आय कम से कम 1.80 लाख रुपये की जाएगी। ताकि ज्यादा से ज्यादा परिवारों को गरीब कल्याण से जुड़ी योजनाओं का लाभ मिल सके। ऐसे परिवारों की आय बढ़ाने के लिए 78 हजार परिवारों को स्वरोजगार के लिए ऋण व अन्य योजनाओं के माध्यम से सहायता दी गई है। हमने अधिक से अधिक गरीबों को मुफ्त इलाज सुविधा देने के लिए ‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार करते हुए 21 नवम्बर, 2022 से चिरायु योजना लागू की है। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम में हरियाणा को देश में प्रथम स्थान मिला है।
मुख्य अतिथि ने कहा कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों को 6 हजार रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। ‘प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत रेहड़ी-फड़ी वालों को अपना काम शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है। प्रदेश में सभी तरह की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये मासिक की गई है। इसके अलावा, 60 वर्ष से अधिक आयु के श्रमिकों को भी 2750 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह पर शगुन के रूप में ‘मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत 71 हजार रुपये तक की राशि दी जा रही है। स्कूल न जा पाने वाले 18 वर्ष के नि:शक्त बच्चों को दी जा रही वित्तीय सहायता बढ़ाकर 1900 रुपये मासिक की गई है।    
             सांसद ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास किसानों की आय बढ़ाने के साथ-साथ बीज से बाजार तक हर कदम पर उनकी मदद करने का है। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 14 फसलों की खरीद करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र लघु और सीमांत किसानों को 6,000 रुपये वार्षिक सहायता दी जा रही है। प्राकृतिक आपदा से फसल खराब होने पर मुआवजा राशि को बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति एकड़ किया है। ‘हर खेत-स्वस्थ खेत अभियान के तहत लगभग 87 लाख मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए हैं। फसल विविधीकरण और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत किसानों को 7,000 रुपये प्रति एकड़ की दर से सहायता दी जा रही है। कम पानी में अधिकतम सिंचाई के लिए सूक्ष्म सिंचाई योजना, फव्वारा संयंत्र प्रणाली, भूमिगत पाइप लाइन स्कीम, टपका सिंचाई योजना आदि चलाई जा रही हैं। कृषि वानिकी के तहत धान के स्थान पर प्रति एकड़ 400 पेड़ लगाने पर किसान को 3 वर्ष तक प्रतिवर्ष 10,000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इसके अलावा, पशुपालन को प्रोत्साहित करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की गई है।
सांसद ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, लिंगानुपात की दर में सुधार ,महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व सहित बेटियों की शिक्षा के क्षेत्र में अनेक योजनाएं शुरू किए गए हैं।  प्रदेश में संस्कार और रोजगार से युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्रों को लगभग 6 लाख टैबलेट मुफ्त दिए हैं।  युवाओं को नौकरी के लिए बार-बार आवेदन करने व फीस भरने से छुटकारा दिलाने के लिए ‘एकल पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई है। सरकारी सेवाओं में ठेका प्रथा बंद करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम बनाया गया है।
डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि खेल-खिलाड़ियों से हरियाणा की नई पहचान बनकर उभरी है। युवाओं को रोजगार के नये -नये अवसर उपलब्ध कराने के लिए उद्यमी फ्रैं डली नीति बनाकर निवेश को आकर्षित करने के लिए पहल की गई है।उद्योगों में हरियाणा के युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में नल से जल पहुंचाने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। प्रदेश के 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को डिजिटल बनाने के लिए ‘ग्राम दर्शन पोर्टल पर 6197 ग्राम पंचायतों का डिजिटल डाटा उपलब्ध है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के ओजस्वी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में  ‘सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के ‘अंत्योदय के दर्शन पर चलते हुए प्रदेश की तस्वीर बदली है, लोगों की तकदीर बदली है। विकास के लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं।
        कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से डी सी कैप्टन शक्ति सिंह, एसपी वसीम अकरम, एडीसी एवं जिप सीईओ प्रदीप कौशिक, डीएमसी जगनिवास, सीजेएम व डीएलएसए सचिव अरविंद कुमार बंसल, एसडीएम रविंद्र कुमार,सीटीएम प्रवेश कादियान,डीएसपी राहुल देव, डीएसपी वीरेंद्र कुंडू सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। रोहतक लोकसभा क्षेत्र  संयोजक आनंद सागर, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार,जेजेपी जिला अध्यक्ष राकेश जाखड़,नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह, पूर्व मंत्री कांता देवी, पूर्व चेयरपर्सन सुनीता चौहान, कोषाध्यक्ष हरिप्रकाश यादव,प्रवीण गर्ग, केशव सिंघल, गोपाल गोयल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बाक्स:

इन स्कूलों की रही भागीदारी


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। संस्कारम पब्लिक स्कूल खातीवास, सवेरा स्कूल झज्जर, एसएफएस स्कूल दुजाना, एचआर ग्रीन फील्ड स्कूल , बीआरपीएस दुजाना, बीकेडी साल्हावास, आरईडी झज्जर ने छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत और लोक संस्कृति सराबोर प्रस्तुति दी।

— परेड में महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में आयोजित परेड में हरियाणा पुलिस महिलाओं की टुकड़ी प्रथम, हरियाणा पुलिस पुरुषों की टुकड़ी दूसरे स्थान पर और होमगार्ड की टुकड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया । सीनियर एनसीसी विंग और  प्रजातंत्र के प्रहरियों की टुकड़ी का शानदार प्रदर्शन रहा।


— बहुतकनीकी संस्थान की झांकी रही प्रथम

  जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार की उपलब्धियों को झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। समारोह में चुनी गई 15 विभागों की झांकियों ने शामिल की गई। बहुतकनीकी संस्थान झज्जर की झांकी पहले, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की दूसरे व जिला स्वास्थ्य विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को सम्मानित किया।

Leave a Reply