वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, हरियाणा के चीफ प्रिंसिपल सेक्रेटरी दीपेंद्र सिंह ढेसी ने सोमवार को गुरुग्राम मार्ग पर रिलायंस द्वारा विकसित की जा रही मॉडल इकोनोमिक टाउनशिप का दौरा किया, एमईटी पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों व रिलायंस एम.ई.टी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वल्लभ गोयल ने स्वागत किया। मुख्य प्रधान सचिव ने एम.ई.टी कार्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस मौके पर मुख्य प्रधान सचिव दीपेंद्र सिंह ढेसी ने रिलायंस व अन्य उद्यमियों द्वारा एनसीआर झज्जर क्षेत्र में आर्थिक विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उद्यमी फ्रेंडली माहौल तैयार किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित हों।
डी एस ढेसी ने कहा कि एमईटी सिटी बनने से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा तथा उद्योगों की निरंतर स्थापना से क्षेत्र में बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा। इन उद्योगों को बढावा मिलने से प्रदेश आर्थिक दिशा में प्रगति करेगा। उन्होंने सेक्टर 3, सेक्टर 4, सेक्टर 5 तथा सेक्टर 7 में हो रहे विकास कार्यो को जायजा भी लिया और कहा कि उद्योगों के विस्तार से यह क्षेत्र देश की प्रगति का मुख्य आधार बनेगा। सीईओ वल्लभ गोयल ने एमईटी प्रोजेक्ट को लेकर विस्तार से जानकारी दी तथा आर्थिक विकास की दिशा में किये जा रहे प्रयासों पर बारीकी से प्रकाश डाला। उन्होंने फरुखनगर में स्थित ऑल कारर्गो परिसर के फ्लिपकार्ट लॉजिस्टिक वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया तथा वेयरहाउस की कार्यप्रणाली को समझा।
इस अवसर पर एडीसी एवं सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, एएसपी अमित यशवर्धन, बादली एस.डी.एम विशाल, ऑलकार्गो से भूपेन्द्र, फ्लिपकार्ट से मंदीप कुमार, बलजीत सिंह तथा रिलायंस एम.ई.टी के ओर से वैभव मित्तल, राकेश सिन्हा, कर्नल रोमेल राज्याण, प्रशांत यादव, लोकेश कापसे, अविनाश जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।