वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। हरियाणा की तानाशाही भाजपा – जजपा सरकार द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों पर कराए गए बर्बर लाठीचार्ज की कांग्रेस पार्टी कड़ी निंदा करती है। जन विरोधी खट्टर सरकार ने नवनिर्वाचित सरपंचों पर बर्बर लाठीचार्ज कराकर यह साबित कर दिया है कि वह लोकतंत्र में नहीं बल्कि लठतंत्र में विश्वास करती है। यह बात कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने अपने कार्यालय पर चंडीगढ़ में अपनी बात रखने जा रहे सरपंचों पर बर्बर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए कही। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि खट्टर सरकार नवनिर्वाचित सरपंचों के अधिकारों का हनन कर रही है। पूरे प्रदेश के नवनिर्वाचित सरपंच ई टेंडरिंग प्रणाली, राइट टू रिकॉल , 25 लाख तक का विकास ग्राम पंचायत से करने, मानदेय बढ़ाने, ग्राम पंचायतों को और अधिकार देने की मांग कर रहे हैं मगर खट्टर सरकार सरपंचों की जायज मांग मानने की बजाय दमन का रवैया अपनाकर सरपंचों की जायज मांग की आवाज को लाठी के दम पर कुचलने का काम कर रही है जो कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही कदम नहीं है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि कांग्रेस पार्टी , पार्टी के सभी विधायक व कार्यकर्ता नवनिर्वाचित सरपंचों की मांग का समर्थन करते हैं और विधानसभा में भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरपंचों की आवाज उठाई । मगर जन विरोधी खट्टर सरकार सरकार का लोकतंत्र में कतई विश्वास नहीं है । बीजेपी की खट्टर सरकार सिर्फ लठतंत्र में विश्वास रखती है। कांग्रेस विधायक ने कहा कि जब कर्मचारी वर्ग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करते हैं तो उन कर्मचारियों पर भी खट्टर सरकार लाठीचार्ज करवाकर उनकी आवाज कुचलने का काम करती है और अब नवनिर्वाचित सरपंच अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं तो उन पर भी खट्टर सरकार बर्बर लाठीचार्ज कराकर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास कर रही है। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस पार्टी की बनेगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार मुख्यमंत्री बनकर सरपंचो की सभी मांग मानकर ग्राम पंचायतों को ज्यादा से ज्यादा अधिकार देकर गांवों का विकास करवाने का काम करेंगे। विधायक पुत्र एवं कांग्रेस नेता विक्रम जून ने भी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार कर पार्टी को मजबूत करने की बात कही। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कार्यालय में जन समस्याएं सुनी। कसार गांव से पहुँचे पूर्व चेयरमैन पंडित अंतराम व एडवोकेट सतीश मुदगिल ने विधायक को कसार गांव में लड़कियों के स्कूल वाली गली बनवाने, जोहड़ का भरत कराने व पानी की डिग्गी बनवाने की मांग से अवगत कराया। इसके अलावा हलके के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से पहुँचे हलका वासियों ने कई समस्याओं से विधायक को अवगत कराया।विधायक ने सभी समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके बाद विधायक राजेंद्र सिंह जून हलके में कई सुख-दुख के कार्यक्रमों में शरीक हुए।