स्ट्रीट लाइट लगाने के मामले में हुआ है करोड़ों का घोटाला, जांच करे सरकार: कपूर सिंह राठी

स्ट्रीट लाइट लगाने के मामले में हुआ है करोड़ों का घोटाला, जांच करे सरकार: कपूर सिंह राठी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ बहादुरगढ़। पिछले पांच सालों में एलईडी लाइट लगाने के बहाने अलग-अलग टेंडर लगाकर बहादुरगढ़ शहर में लगभग 19 करोड़ के अलग-अलग टेंडर लगाए गए। जबकि लगभग 14 करोड़ के टेंडर का भुगतान भी हो चुका है। पिछले बोर्ड के दौरान भी इंडियन नेशनल लोकदल के सभी पार्षदों ने लाइटों के मामले में हो रहे घोटालों की आवाज कई बार उठाई, लेकिन भ्रष्टाचार में
मिलीभगत होने की वजह से न तो किसी अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया और न ही सरकार ने किसी भ्रष्टाचारी को सलाखों के पीछे भेजा। जिसकी वजह से बहादुरगढ़ शहर में स्ट्रीट लाइट माफिया खड़ा हो गया, जो जब चाहे जहां से चाहे, स्ट्रीट लाइट उतारने की ताकत रखता था। आज हालात यह है कि अगर लाइट के ठेकेदारों को किए गए भुगतान के अनुसार शहर में रिकॉर्ड के साथ लाइट लगी होती तो बहादुरगढ़ निवासियों को यूं अंधेरे में नहीं रहना पड़ता। यह कहना है इनेलो नेता कपूर सिंह राठी का। वह अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


कपूर सिंह राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ का कुछ क्षेत्र तो ऐसा है जहां गली में एक या दो लाइटें लगी मिलती हैं। जबकि नगर परिषद द्वारा किए गए टेंडर के अनुसार माना जाए तो बहादुरगढ़ शहर की गलियों में 14 करोड़ की अलग-अलग कंपनियों की लाइटों के अलावा हुडा विभाग द्वारा नगर परिषद को सौंपी गई लाइटें अलग से हैं। बहादुरगढ़ शहर में लगी स्ट्रीट लाइटों की बातें अगर केवल स्ट्रीट लाइट की गणना की जाए तो शहर में हुए प्रॉपर्टी सर्वे के अनुसार तीसरे घर पर एक लाइट आराम से लगाई जा सकती थी। उन्होंने कहा कि इस लाइट घोटाले की जांच न तो आज तक सरकार द्वारा की गई और न ही नगर परिषद ने इस जांच को करने या कराने का दायित्व ही निभाया। करोड़ों रुपए का स्ट्रीट लाइट घोटाला न केवल मिलीभगत करके बड़ी आसानी से किया गया, बल्कि लाइट के मामले में की गई हर शिकायत को दूसरे विभाग का बताकर सरकार ने अपना पल्ला झाड़  लिया। जिसका खामियाजा बहादुरगढ़ की जनता आज भुगत रही है। इस घोटाले को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल के युवा कार्यकर्ताओं ने फिर दोबारा से हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री, हरियाणा स्थानीय निकाय विभाग मंत्री को दोबारा से एक शिकायत भेजी है। जिसमें न केवल स्ट्रीट लाइटों के टेंडर नंबरों सहित पूरी डिटेल दी गई है, बल्कि नगर परिषद द्वारा जॉब नंबर 211 से लेकर आज तक लगवाई गई सभी तरह की स्ट्रीट लाइटों का ब्योरा भी डीएमसी द्वारा जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का शिकायत पत्र भी दिया जाएगा। कपूर सिंह राठी ने कहा कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो सभी स्ट्रीट लाइटों की नंबरिंग करके डाटा सार्वजनिक करे, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। नगर परिषद के अधिकारी भाजपा के दबाव में काम करते हैं और डवांस डेट लिखकर बिलों पर साइन भी कर देते हैं। इस मौके पर प्रदीप सिन्हा, अरुण गोयल, राजेश गर्ग, मोहित शर्मा, विपिन टाक, राज सिंह वर्मा, आशीष गोयल, सूरज सिंह, अमित शर्मा, अमन सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply