हरियाणा 1

हरियाणा 1

मास्टरजी – मेरे पापा काम पर गए हैं” – इसका फ्यूचर टेंस कूण बतावैगा ?
छात्र – वो काल भी जावैंगे ….. कौन माई का लाल रोक कै नै दिखावैगा?

एक चोर रमलू का मोबाइल लेकै भाज लिया —–
रमलू हंसण लागग्या —

कमलू — वो तेरे मोबाइल नै लेकै भाजरया अर तूँ हंसण लागरया सै ??

.
.
.
.
.
.
.
रमलू — भाजण दे — चार्जर तो मेरे धोरै सै

टीचर – पानी में रहने वाले पाँच जीवों के नाम बताओ ।
रमलू – मेढ़क
टीचर – बहोत खुब…
बाकी के चार बोलो…
रमलू – बाकी… उसकी माँ,
उसका बाप, उसकी बहन, उसका भाई…

रमलू – यार कल रात घर देर तैं पहुँचया–

बैल बजाई पर बीवी नै गुस्से में दरवाजा कोणी खोल्या–

-पूरी रात सड़क पै गुजार दी

कमलू – फिर तड़कै बीवी नै दरवाजा खोल्या अक नहीं ?

रमलू – नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया अक,

इबै तो मेरी शादी ए ना हुई सै।।
अर चाबी तो मेरी गोझ मैं ए थी ।

रमलू बाबू नै- आज काल प्यार की बहोत चर्चा सै ।
थारे बख्तां मैं ब्याह तैं पहलम प्यार करया करते के ?
बाबू-पहलम की बात छोड़ हमनै तो ब्याह पाछै बी कोनी करया।

आज कल कानून बड़ा सख्त है! हर चौराहे पर हेलमेट चैकिंग हो रही है!

रमलू घर आया तो उसके हेलमेट का शीशा सुर्ख लाल था, शर्ट पर भी लाल धब्बे थे!

ये देख कर धमलो घबरा गई ! सहारा देकर घर के भीतर ले आई ! बिजली नहीं थी तो पंखा झलते हुए जूते मोजे उतारना शुरू किये!

धमलो सदमे में थी अक इतना खून?

रमलू से पूछा कि क्या हुआ? कोई बड़ी दुर्घटना हो गयी क्या? कहीं गिर-गिरा गए क्या?

रमलू बोल्या, “नहीं रे… प्रेक्टिस नहीं है न हेलमेट पहनने का तो पान थूकते वक़्त भूलग्या अक शीशा बन्द है।

मखौलिया बनिया -भगवान जै तूं मने १०० रपईये दे दे तो ५० मैं मंदिर मैं चढ़ा द्यूंगा |
थोड़ी सी वार मैं जब वो थोड़ी सी दूर गया तो ५० रपईये पागे|
मखौलिया बनिया बोल्या–वह रै राम जी ,इतना बी भरोसा कोनी करया अपने रपईये पहल्में काट लिए तनै।

रमलू नै अपनी पत्नी तैं कहया ,
” खाना दे दे वार होवण लागरी सै “
” इबै तो चावल आधे ए पके सें |”
पत्नी नै कहया |
“कोए बात ना | आधे ए दे दे |
बाकी पके पाछै तूं खा लिए |”

बेटे का भविष्य
रमलू ज्योतिषी तैं “मनै क्यूकर बेरा पाटैगा अक मेरा बेटा भविष्य मैं के बनैगा?”

ज्योतिषी: आप उसके टेबल पर सिगरेट, बियर, पैसों की एक गड्डी और किताबें रख दो। उनमें जो वो उठाएगा उससे पता चलेगा।
रमलू: ठीक सै।

अगले दिन जब रमलू का बेटा आया तो उसने टेबल पर पड़ा हुआ सामान देखा और पैसों की गड्डी उठा कर जेब मैं रख ली, सिगरेट पी, बियर छुपा ली, ओर क़िताबें हाथ में लेकर घर से चला गया।

रमलू ज्योतिषी के धोरै गया और बताया अक उस नालायक नै तो सब कुछ ले लिया।

ज्योतिषी: अरे, मुबारक हो! आपका बेटा आण्डी राजनीतिज्ञ (Politician) बनैगा।

सच्चाई
सगाई से पहले
रमलू : शुक्र है भगवान् का इस दिन का तो मैं कब से इंतज़ार कर रहा था।

धमलो : तो मैं जाऊं?

रमलू : नहीं बिल्कुल नहीं।

धमलो : क्या तुम मुझ से प्यार करते हो?

रमलू : हाँ करता था, करता हूँ और करता रहूँगा।

धमलो : कभी मेरे साथ धोखा करोगे?

रमलू : नहीं इस से अच्छा तो मैं मर जाऊं।

धमलो : क्या मुझे प्यार करोगे।

रमलू : हाँ-हाँ क्यों नहीं।

धमलो : तुम मुझे मारोगे?

रमलू : नहीं मैं ऐसा आदमी नहीं।

धमलो : क्या मैं तुम पर विश्वास कर सकती हूँ?

रमलू : हां।

धमलो : ओह प्रिये।

और शादी के बाद की कहानी
जानने के लिए इसे नीचे से ऊपर पढ़ो।

कमलू –रै रमलू पहले लोग रेस्ट्रोरेन्ट में जाकै आहमी साहमी बैठया करते अक बातें कर सकैं! फेर आजकाल बराबर मैं क्यों बैठें सैं?
रमलू–एक सेकिंड सोच कै बोल्या सेल्फी लेण के मारे !

बाप का नाम करया रौशन
माँ रमलू तैं: बेटा यो के करण लागरया सै ?
रमलू : माँ , मैं बाबू का नाम इस बल्ब पर लिखण लागरया सूँ ।
माँ : ईसा क्यों करै सै रे बेटा ?
रमलू : मैं अपने बाबू का नाम रौशन करण ताहिं कररया सूँ ।

एक बै रमलू घर नै आया अर् अपनी बहु धमलो तै बोल्या – आज मैं रामेहर के घरां वो ए खा कै आया सूं, अर् तू भी वो ए बना ले l
धमलो बोली- जाय रोये वो ए का कुछ नाम भी होगा, के बनाऊ?
रमलू बोल्या – वो ए बना, ना तै आज तेरी खैर नहीं l
इस्से तरिया धमलो पूछती रही अर् वो नुए कहता रहा कि वो ए बना,
अर् रमलू नै धमलो चौखी पीट दी।
थोड़ी देर में एक पड़ोसन आई अर् बोली यो के कर राख्या सै या पीट पीट कै तनै गुलगुले बरगी बना दी ।
रमलू नै दो लठ उस पड़ोसन कै धरे अर् कह्य के तू थोड़ी हाण पहल्या आ जाती तै या बेचारी धमलो तै ना पिटती….

कमलू: तेरे मोबाइल मैं 4जी सै के?
रमलू: नहीं मेरे मोबाइल मैं 6 जी सै।
कमलू: वो क्यूकर?
रमलू: मेरे मोबाइल मैं डबल सिम सैं 3जी 3जी की, तो होग्या ना 6 जी!!!

Leave a Reply