डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रखी चार चौकों का किया शिलान्यास : डीसी

डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने रखी चार चौकों का किया शिलान्यास : डीसी

शहर की सुंदरता के प्रतीक बनेंगे नये चौक , एक करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च होगी- बोले डीसी

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़:
बहादुरगढ़ ।
उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बुधवार को शहर के अलग अलग स्थानों पर प्रस्तावित चार चौकों का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। नगरपरिषद क्षेत्र में सेक्टर-09 बाईपास, रेलवे रोड पर रेलवे जक्शन, झज्जर बादली चौक राव तुला राम पार्क, नाहरा-नाहरी रोड जंक्शन पर प्रस्तावित चार चौकों के निर्माण पर लगभग एक करोड़ से अधिक धनराशि खर्च होगी। बहादुरगढ़ पंहुचने पर एसडीएम अभिनव सिवाच ने डी सी स्वप्निल रविंद्र पाटिल का स्वागत किया।

डीसी ने बताया कि चौकों के निर्माण होने से शहर की सुंदरता के प्रतीक होंगे। प्रत्येक चौक का निर्माण एक थीम के आधार होगा, जो शहर और उक्त क्षेत्र को नई पहचान देगा। चार महिने में इनका निर्माण कार्य पूरा करने को कहा गया है। उपायुक्त ने कहा कि इन चौकों के निर्माण से शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी, आमजन को सुरक्षित व सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।

इस उपरांत डीसी ने उपमंडल लघु सचिवालय का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। डीसी ने अधिकारियों से शहर की स्वच्छता, सडक़ मार्गों के निर्माण,अवैध अतिक्रमण पर रोक सहित अन्य विषयों पर रिपोर्ट भी तलब की। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई अमल में लाएं।

शिलान्यास कार्यक्रम में नगरपरिषद बहादुरगढ़ की वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश कौशिक, नप चेयरपर्सन सरोज राठी, चेयरमैन विनोद कौशिक, वाइस चेयरमैन राजपाल शर्मा, मनीषा धनखड़, पवन रोहिल्ला, विनोद कुमार, हरिमोहन धाकरे, संजीव मलिक, सचिन दलाल, राजेश तंवर, अशोक शर्मा, राजेश मकड़ौली, अश्वनी शर्मा अनिल सिंघल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

प्रशासन की ओर से एसडीएम अभिनव सिवाच आईएएस, नप कार्यकारी अरुण नांदल, नप कार्यकारी अभियंता पंकज सैनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply