वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ झज्जर, 18 फरवरी। डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान किया है कि शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रेवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी ठगी होने पर आमजन तुरंत पुलिस को सूचित करें।
डीसी ने कहा कि अनाधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। इस संदर्भ में अधिक जानकारी emigrate.gov.in के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
- जागरूकता रंग लाई ,पराली प्रबंधन को लेकर जिले के किसानों में उत्साह
- समस्याओं के समाधान के लिए समाधान शिविरों का फायदा उठाएं नागरिक: डीसी
- दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना आवेदन तिथि बढ़ी, 15 नवम्बर तक का मौका
- बादली में वाहन रजिस्ट्रेशन की नई सीरीज एचआर 89बी शुरु : एसडीएम
- स्वच्छता के साथ ही ग्रामीण विकास में आमजन की सहभागिता जरूरी