
वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
पलवल / रेखा वैष्णव ।
ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन गुरुग्राम विंटर क्लॉथ एवं राशन की सहायता की मुहिम को पलवल ज़िले के गांव बघोला में संचालित बहन कांता वशिष्ठ द्वारा संचालित सेवा घर वृद्ध आश्रम तक पहुंची जहाँ पर रह रहे 16 महिला पुरुष बुजुर्गों को ऑल स्किल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने सर्दियों के कपड़े जैसे कंबल , जर्सी , जुराबें , टोपी तथा राशन के रूप में प्रत्येक को दस दस किलो आटा, एक लीटर सरसों तेल, कपड़े आदि देकर सहायता प्रदान की। यह सब सामान कार्यक्रम में शामिल संस्था के अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा तथा सहयोगी के रूप में सेवानिवृत उप निदेशक श्री वीरेन्द्र सिंह बोकन, रेड क्रॉस के सचिव श्री बिजेंद्र सिंह सोरोत, कुवंर नरबीर सिंह तेवतिया जी ने उपस्थित रहकर अपने हाथों से वितरित किया। सेवा घर वृद्धाश्रम बघोला की संचालिका श्रीमती कांता वशिष्ठ ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और संस्था के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा भी शारीरिक व मानसिक विक्षिप्त अथवा बुजुर्ग लोगों को संस्था में पहुंचाया जाता है तथा संस्था को जानकारी होने पर हम स्वयं भी ऐसे लोगों को सड़कों से या जहाँ भी ये मिलते हैं अपने आश्रम में लेकर आते हैं और उनकी हर तरह से देखभाल और सहायता करते हैं और उनके जरूरत की समस्त सुविधाएं जिनमें रहना , खाना पीना, कपड़े, दवाई, शौच और नहाने की व्यवस्था सहित सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाती हैं लेकिन संस्था के पास संसाधन बहुत सीमित हैं इसलिए आश्रम को और सुविधाजनक व सुचारू रूप से संचालित करने के लिए और अधिक सहायता और संसाधनों की आवश्यकता है जिसके लिए और अधिक समाजसेवीयों, संस्थाओं और दान दाताओं को सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यहाँ रह रहे और पहले भी अनेकों आए वृद्ध लोग ऐसे पाए गए हैं जो या तो आज की पारिवारिक समस्याओं, कलहों से तंग होकर अथवा बच्चों द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन न कर बल्कि इन्हें तिरस्कृत कर घर से निकाले गए हैं तथा कुछ बुजुर्ग अपने अपमान, घुटन, उचित व्यवहार व देखभाल नहीं होने और आर्थिक तंगी के कारण भी स्वयं घर से निकल जाते हैं। श्री तेवतिया जी ने कहा कि ये सब आज की पीढ़ी की न्यूक्लियर परिवार की सोच और जीवन शैली तथा समाज में भी असंवेदनशीलता के कारण इनको वृद्ध आश्रम जैसी जगहों पर आने और रहने पर मजबूर किया है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सेवा घर वृद्ध आश्रम के कार्यों और ए एस आर फाउंडेशन की सहायता की सराहना की, कार्यक्रम में समाजसेवी सरनजीत कौर, श्रीमती छाया, कुमारी कुमकुम, नंद किशोर ने सहयोग कर अपना भरपूर योगदान दिया। ये भी देखने में आया कि इस वृद्ध आश्रम को संचालित करने और रह रहे बुजुर्गों की सेवा करने में श्रीमती कांता के पति श्रीमान वशिष्ठ जो हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं तथा उनके बच्चे भी पूरा सहयोग करते हैं। ए एस आर फाउंडेशनके अध्यक्ष श्री एम पी शर्मा ने संस्था की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी तथा श्री वीरेन्द्र बोकन ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि ऐसे पुण्य के कार्य में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ और ये सौभाग्य इन बुजुर्गों और वृद्ध आश्रम चला रहे लोगों की वजह से मिला है जो हमारे लिए एक सुकून भरा अहसास जरूर है, लेकिन समाज में ये स्थिति अवश्य चिंताजनक है की वृद्धाश्रमों में पीड़ित बुजुर्गों की संख्या बढ़ती जा रही है। यह चिंतन का विषय है कि हमारे परम्परा, संस्कार और सभ्यता का किस तरह किस हद तक पतन हो चुका है। कुँवर नरबीर तेवतिया ने कहा कि आज हम ऐसे पुनीत कार्य में भागीदार बन कर धन्य हो गए। श्री एम पी शर्मा ने बताया कि संस्था पिछले पाँच वर्षों से नर से नारायण सेवा की भावना से निरंतर ज़रूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुँचाकर समाज सेवा, परोपकार और पुण्य का कार्य कर रही है।उन्होंने संस्था के सभी पदाधिकारियों, सहयोगियों, दानदाताओं एवं समाजसेवियों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया तथा विश्वास व्यक्त किया कि संस्था भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि संस्था सेवा कार्यों के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास, युवाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु निःशुल्क शिक्षा तथा स्वरोज़गार से आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र भी संचालित कर रही है।

