गाडी सवार युवक को अवैध शराब सहित किया काबू

गाडी सवार युवक को अवैध शराब सहित किया काबू

952 बोतल शराब बरामद

वॉइस ऑफ़ बहादुरगढ़ न्यूज़ :
रोहतक।
रोहतक पुलिस की टीम ने दौराने गश्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गाडी सवार युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। गाडी से कुल 952 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया

प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि मुख्य सिपाही भुपेन्द्र के नेतृत्व मे पुलिस टीम लाखनमाजरा चौक के पास गश्त मे मौजूद थी। दौराने गश्त सूचना मिली की पानीपत निवासी युवक अवैध शऱाब बेचने का काम करता है। जो गाडी न. एचआर 63डी 6751 नम्बर मे भारी मात्रा मे शराब भरे हुये है औऱ लाखनमाजरा से होते हुये दादरी की तरफ जायेगा। सूचना के आधार पर तुंरत कार्यवाही करते हुये जींद रोहतक रोड पोली नहर के पास नाकाबंदी करते हुये वाहनो की चैकिंग करनी शुरु की। जींद की तरफ से आ रहे गाडी सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान अमन पुत्र जहांगीर निवासी विकास नगर नांगल खेडी जिला पानीपत के रुप मे हुई। गाडी से अलग-2 मार्को की कुल 952 बोतल शराब बरामद हुई। युवक के खिलाफ अभियोग संख्या 03/2026 अंकित किया गया।

Leave a Reply